पुरानी स्कीम की सूची बुधवार तक जमा करें: डीडीसी

डीडीसी ने सभी बीडीओ से मांगी आवास योजना से संबंधित रिपोर्ट साहिबगंज : जिले में वर्ष 16-17 के तहत प्रधानमंत्री आवास योजना में जो लक्ष्य चयन किया गया है पूर्ण होने या पेंडिंग रहने की पूरी सूची बुधवार शाम तक डीआरडीए कार्यालय में जमा करायें. यह बातें डीडीसी नैंसी सहाय ने मंगलवार को अपने कार्यालय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 29, 2018 4:55 AM

डीडीसी ने सभी बीडीओ से मांगी आवास योजना से संबंधित रिपोर्ट

साहिबगंज : जिले में वर्ष 16-17 के तहत प्रधानमंत्री आवास योजना में जो लक्ष्य चयन किया गया है पूर्ण होने या पेंडिंग रहने की पूरी सूची बुधवार शाम तक डीआरडीए कार्यालय में जमा करायें. यह बातें डीडीसी नैंसी सहाय ने मंगलवार को अपने कार्यालय कक्ष में जिलेभर के बीडीओ व को-ऑर्डिनेटर के साथ समीक्षा बैठक में कही. उन्होंने कहा कि वर्ष 16-17 में चयन योजना को पूर्ण कर लेना था, लेकिन 13646 योजना में 10376 आवास ही पूर्ण हुआ है. उन्होंने उपस्थित पदाधिकारियों से इसका कारण पूछा है. उन्होंने कहा कि लाभुकों के बीच पैसा गया है कि नहीं या गया है तो कार्य पूर्ण क्यों नहीं हुआ. अगर पेंडिंग है तो उसकी पूरी रिपोर्ट बुधवार शाम तक जमा करें. नहीं तो कार्रवाई की जायेगी. इस मौके पर डीआरडीए निप मंजू रानी स्वांशी, जिला को-ऑर्डिनेटर सुमित कुमार चौबे, राजमहल व उधवा बीडीओ अजय रजक, मंडरो बीडीओ श्रीमान मरांडी सहित सभी प्रखंड के को-ऑर्डिनेटर उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version