छात्राएं पढ़ाई पर ध्यान दें, सुरक्षा की जिम्मेवारी हमारी

छात्राओं ने खुलकर रखी अपनी समस्याएं एसपी ने हर संभव मदद का दिया भरोसा एसपी के साथ सेल्फी लेने के लिए छात्राओं में होड़ साहिबगंज : आप सभी छात्राएं सिर्फ पढ़ाई पर ध्यान दें, सुरक्षा की जिम्मेवारी हमारी है. यह बातें एसपी एचपी जनार्दनन ने मंगलवार को साहिबगंज कॉलेज में आयोजित छात्राओं के साथ समस्या […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 29, 2018 4:57 AM

छात्राओं ने खुलकर रखी अपनी समस्याएं

एसपी ने हर संभव मदद का दिया भरोसा
एसपी के साथ सेल्फी लेने के लिए छात्राओं में होड़
साहिबगंज : आप सभी छात्राएं सिर्फ पढ़ाई पर ध्यान दें, सुरक्षा की जिम्मेवारी हमारी है. यह बातें एसपी एचपी जनार्दनन ने मंगलवार को साहिबगंज कॉलेज में आयोजित छात्राओं के साथ समस्या के रूबरू कार्यक्रम में कही. उन्होंने कहा कि छात्राएं पुलिस के कार्य व दायित्व को समझें . पुलिस अधीक्षक ने बहुत धैर्य से एक-एक छात्राओं की बातों को गौर से सुनी व गंभीरता से लिया. साथ ही ऑन-द-स्पोर्ट निदान के लिए भी आवश्यक निर्देश थाना प्रभारी सुनील टोपनो को दिया. उन्होंने घरेलू हिंसा, चाइल्ड लेबर, ह्यूमन ट्रैफिकिंग व युवाओं को अपने जीवन में कर्तव्यों का पालन करने का पाठ पढ़ाया.
छात्राओं ने कॉलेज में परिचय पत्र चेकिंग व बाहरी असामाजिक तत्वों को चिह्नित कर दंड देने का मामला उठाया. वहीं शराब की दुकान में बैठ कर शराब पीने वाले को रोकने, सड़क पर गिट्टी, बालू रखने, शादी-विवाह या कोई भी कार्यक्रम में रात 10 बजे के बाद भी डीजे बजाने, अश्लील गाने मानक ध्वनि से अधिक मात्रा में बजाने का सवाल किया. पुलिस अधीक्षक ने स्वयं पहल कर लड़कियों की सुरक्षा, करियर काउंसेलिंग व पुलिस से लड़कियों को क्या आशाएं व अपेक्षाएं व सुझाव मांगा.
मौके पर छात्रा नौशीन, अनुप्रिया, नामित, रूबी आदि ने अपनी-अपनी बातों को रखा. यहां बता दें इस विमर्श चर्चा में केवल छात्राओं ने ही भाग लिया जो साहिबगंज महाविद्यालय में पढ़ रही हैं. इस मौके पर केरल में प्राकृतिक आपदा में जान गंवाने वाले व्यक्तियों व उनके परिवार के प्रति दो मिनट का मौन रख कर संवेदना व्यक्त किया गया. सभी को महिला थाना प्रभारी के हेल्पलाइन व अपना नंबर हेमलता, रेखा, कंट्रोल रूम का नंबर 9297878375, 9297878374, वाट्सएप नंबर 6204375719 दिया गया. ताकि किसी भी समय मदद ले सकते हैं. पुलिस अधीक्षक ने हाल में हुए पाकुड़ की घटना का भी जिक्र किया. साथ ही उन्होंने कहा कि अपराधी से डरें नहीं पुलिस हमेशा आपकी मदद के लिए तैयार हैं. उन्होंने कहा कि जिले के कुछ खास स्थानों को चिह्नित किया गया हैं
जहां असामाजिक तत्व गलत कार्य करते हैं. इस मौके पर रश्मि हीरा, सरिता, नौशीन परवीन, सहित कई छात्राओं ने एसपी से ऑटोग्राफ भी लिया. साथ ही छात्राओं के बीच एसपी के साथ सेल्फी लेने के लिए होड़ लगी रही. आदिवासी छात्रावास की लड़कियों ने भी अपनी सुरक्षा व्यवस्था संबंधित बातों को रखा व एक आवेदन भी मौके पर पुलिस अधीक्षक को सौंपा. जिसमें हाॅस्टल के आसपास सुरक्षा व असामाजिक तत्वों पर नकेल कसने आदि की बात कही. जिसे एसपी ने गंभीरता से लिया है और कहा आप लोग मन से भय मुक्त पढ़ाई करें सुरक्षा हमारी जिम्मेदारी हैं.
तोड़नी होगी चुपी: डॉ रंजीत कुमार सिंह ने कहा कि आज लड़कियां हो या महिला सबों को चुपी तोड़नी होगी. खुल कर गलत का विरोध करना होगा. कुछ गलत होने पर अपने परिवार, अभिभावक व पुलिस को जरूर बतायें. पुलिस से डरें नहीं बल्कि अपनी समस्या को बतायें. यह कार्यक्रम राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई चार के द्वारा रमण विज्ञान भवन चार में आयोजित किया गया था. कार्यक्रम में प्राचार्य डॉ सिकंदर यादव ने स्वागत व विषय प्रवेश किया. वहीं मंच संचालन डॉ रंजीत कुमार सिंह कार्यक्रम पदाधिकारी राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई चार ने किया.
धन्यवाद ज्ञापन डॉ अजय कांत ने दिया. राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ रंजीत कुमार सिंह, एनएसएस की छात्रा डॉ अनूप कुमार साह, कार्यक्रम पदाधिकारी प्रो परितोष साहा काफी संख्या में लड़कियों छात्रों ने विमर्श चर्चा मेें भाग लिया.

Next Article

Exit mobile version