उधवा. राधानगर थाना क्षेत्र के दक्षिण बेगमगंज निवासी बैंक ऑफ इंडिया के सीएसपी जामील शेख पर बीती देर रात्रि को जानलेवा हमला कर दिया. आरोपी ने चाकू गर्दन पर वार कर घायल कर दिया. जानकारी के अनुसार दक्षिण बेगमगंज निवासी जामील शेख बैंक ऑफ़ इंडिया के सीएसपी संचालक के रूप में कार्य कर करता है. वे बीती रात्रि घर के समीप बेगमगंज गंगा नदी के किनारे टहल रहे थे. इसी दौरान एक व्यक्ति ने अचानक चाकू से जानलेवा हमला करते हुए सीएसपी संचालक के गले पर चाकू से वार कर दिया. इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गये. ग्रामीणों द्वारा बताया जा रहा है कि हमलावर दक्षिण बेगमगंज के ही कबीर टोला के एक व्यक्ति द्वारा घटना को अंजाम दिया गया है. घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों द्वारा इलाज के लिए स्थानीय क्लिनिक ले जाया गया. इधर स्थिति को गंभीर देखते बेहतर इलाज के लिए बंगाल के मालदा रेफर कर दिया गया है. पश्चिम बंगाल के मालदा जिले में इलाज करने पर सीएसपी संचालक के गले पर 12 टांका लगाया गया है. फिलहाल वे खतरे से बाहर बताये जा रहे हैं. मामले को लेकर पीड़ित परिजनों द्वारा लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराया गया है. इस संबंध में राधा नगर थाना प्रभारी अमित कुमार सोनी ने बताया कि मामले मामले की जानकारी नहीं है. हालांकि उन्होंने बताया कि घटना को लेकर एक पक्ष के द्वारा मामला दर्ज किये जाने की बात कही है. कहा कि दो पक्षों में मारपीट की जानकारी मिली है. आवेदन मिलने पर ही कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है