राजमहल : मंगलवार के दिन साहिबगंज के उपायुक्त ए मुथू कुमार के नेतृत्व में प्रखंड में संचालित विभिन्न योजनाओं का टीम बनाकर जांच की गयी. श्री कुमार ने बताया कि जिला के आलाधिकारियों द्वारा टीम बनाकर स्वास्थ्य, शिक्षा, मनरेगा, इंदिरा आवास, आंगनबाड़ी, बीआरजीएफ सहित कई योजनाओं की जांच की गयी.
जांचोंपरांत कई योजनाओं में खामिया पायी गयी है तो कई योजनाओं का प्रदर्शन अच्छा पाया गया है. उत्कृष्ट कार्य वाले लोगों को 15 अगस्त को पुरस्कृत किया जायेगा. कार्य में अनियमितता व लापरवाही बरतने वाले कर्मचारी व पदाधिकारियों पर कार्रवाई की जायेगी.
इन्होंने की जांच
उपायुक्त प्रखंड मुख्यालय में कैंप किये. उन्होंने टीम बनाकर प्रखंड के 23 पंचायत के विभिन्न योजनाओं की जांच कराये. प्रोजेक्ट डायरेक्टर शिवजी चौपाल ने शिव जी चौपाल ने गदाई महाराजपुर दियारा, घाट जमनी, मोकिमपुर, सैदपुर व कसवा पंचायत, एसी निरंजन कुमार ने लालमाटी, महासिंहपुर, खुटहरी व पड़रिया पंचायत, डीपीओ श्री राम निवास ने तेतुलिया, तीनपहाड़ व बाबूपुर पंचायत, डीटीओ प्रदीप टिग्गा ने दरला, गुनिहारी पंचायत, डीएसओ प्रेम कुमार झा ने प्राणपुर, पूर्वी नारायणपुर, मध्य नारायणपुर व पश्चिम नारायणपुर पंचायत, स्थापना पदाधिकारी परमानंद वशीर कुमार डांग ने समसपुर व लकखीपुर पंचायत तथा राजमहल के एसडीओ विधान चंद्र चौधरी ने पश्चिमी जामनगर, पूर्वी जामनगर व दाहुटोला पंचायत में जांच की.
जल्द होगा मनरेगा मजदूरों का भुगतान: उपायुकत श्री कुमार ने कहा कि माह मार्च के बाद एफटीओ सिस्टम से मजदूरों को भुगतान होना है. लेकिन दुमका पोस्ट ऑफिस में कुछ असुविधा रहने के कारण ससमय भुगतान नहीं हो पाया है. मजदूरों के मजदूरी का भुगतान संबंधी मामला का निष्पादन जल्द कर मजदूरों को भुगतान कर दिया जायेगा.