बिजली, पानी व बिगड़ी व्यवस्था को लेकर भाजपा की बैठक
साहिबगंज : शहर के न्यू रोड स्थित आवासीय कार्यालय में बुधवार को भाजपा की बैठक जिलाध्यक्ष उज्ज्वल मंडल की अध्यक्षता में हुई. जिसमें मुख्य अतिथि प्रदेश उपाध्यक्ष अनंत ओझा उपस्थित थे. अवसर पर निर्णय लिया गया कि 20 जून को साहिबगंज जिला अंतर्गत बिजली, पानी, बिगड़ती कानून व्यवस्था, राजस्व व खनिज संपदाओं की लूट को […]
साहिबगंज : शहर के न्यू रोड स्थित आवासीय कार्यालय में बुधवार को भाजपा की बैठक जिलाध्यक्ष उज्ज्वल मंडल की अध्यक्षता में हुई. जिसमें मुख्य अतिथि प्रदेश उपाध्यक्ष अनंत ओझा उपस्थित थे. अवसर पर निर्णय लिया गया कि 20 जून को साहिबगंज जिला अंतर्गत बिजली, पानी, बिगड़ती कानून व्यवस्था, राजस्व व खनिज संपदाओं की लूट को लेकर रेलवे स्टेशन चौक पर एक दिवसीय धरना का दिया जायेगा.
धरना कार्यक्रम में पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अभय कांत प्रसाद, पूर्व सांसद देवीधन बेसरा, विधायक अरुण मंडल, जिला प्रभारी बबलू भगत आदि उपस्थित रहेंगे. साथ ही भोगनाडीह सिदो कान्हू की जन्म स्थली में 30 जून को भव्य कार्यक्रम करने का निर्णय लिया गया.
बैठक में जिला उपाध्यक्ष प्रमोद पांडे, जिला महामंत्री कृपा नाथ मंडल, मंत्री कुशमाकर तिवारी, भाजयुमो जिलाध्यक्ष मनोज पासवान, मनोज सोरेन, शाहजहां काजू, प्रिया सरिता हांसदा, अनंत सिन्हा, मंटू राय, सोनेलाल ठाकुर, वृजमोहन भगत, नरेंद्र शर्मा, सुनील सिंह, पवन सिंह, गोपाल सिंह, सोनाराम रबानी, प्रेम श्रीवास्तव, संजय पंडित, किरण शंकर सिन्हा, पंकज चौधरी, रघुनाथ सिंह सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे.