रांची : वंशज परिवार की इच्छा हो, तो लड़ सकते हैं विस चुनाव : सुदेश महतो

वंशज परिवार की इच्छा हो, तो लड़ सकते हैं विस चुनाव : सुदेश बरहेट/रांची : स्वराज स्वाभिमान यात्रा के तहत संताल परगना स्थापना दिवस पर आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो शनिवार को वीर शहीद सिदो-कान्हू की जन्मस्थली भोगनाडीह पहुंचे. शहीदों को नमन किया एवं उनके वंशजों से आशीर्वाद लेकर अभियान की शुरुआत की. उन्होंने शहीदों के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 23, 2018 6:37 AM
वंशज परिवार की इच्छा हो, तो लड़ सकते हैं विस चुनाव : सुदेश
बरहेट/रांची : स्वराज स्वाभिमान यात्रा के तहत संताल परगना स्थापना दिवस पर आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो शनिवार को वीर शहीद सिदो-कान्हू की जन्मस्थली भोगनाडीह पहुंचे.
शहीदों को नमन किया एवं उनके वंशजों से आशीर्वाद लेकर अभियान की शुरुआत की. उन्होंने शहीदों के वंशजों एवं उपस्थित लोगों से कहा कि यदि वंशज परिवार की इच्छा हो, तो विधानसभा चुनाव में प्रतिनिधित्व कर सकते हैं. वंशज परिवार के मंडल मुर्मू को चुनाव मैदान में लाये जाने के संबंध में पूछे जाने पर कहा कि यह तो मंडल मुर्मू और उनके परिवार का मामला है, लेकिन उन्होंने विधानसभा चुनाव में बिगुल बजाने का संकेत दे दिया है.
श्री मुर्मू ने कहा कि शहीदों के नाम पर राजनीतिक पार्टियां भोगनाडीह में सिर्फ राजनीति करती हैं. एकमात्र सुदेश महतो हैं, जिन्होंने वंशज परिवार के विकास के बारे में सोचा है. मौके पर प्रदेश प्रवक्ता देवशरण भगत, प्रदेश कोषाध्यक्ष जयंत घोष, संताल परगना प्रभारी नंदू पटेल, प्रदेश महासचिव अजय कुमार सहित अन्य मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version