साहेबगंज में फील्ड ऑफिसर से 1.55 लाख रुपये की लूट

साहेबगंज : थाना क्षेत्र के शाहपुरपट्टी में सोमवार को अपराधियों ने एलएंडटी माइक्रो फाइनेंस कंपनी के फील्ड ऑफिसर वकील कुमार सहनी से एक लाख 55 हजार रुपये लूट लिये. वे मोतिहारी के पकड़ीदयाल के मझौलिया के निवासी हैं.... उन्होंने अज्ञात अपराधियों पर प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया है. वे देवरिया थाना क्षेत्र के चांदकेवारी में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 8, 2019 9:50 AM

साहेबगंज : थाना क्षेत्र के शाहपुरपट्टी में सोमवार को अपराधियों ने एलएंडटी माइक्रो फाइनेंस कंपनी के फील्ड ऑफिसर वकील कुमार सहनी से एक लाख 55 हजार रुपये लूट लिये. वे मोतिहारी के पकड़ीदयाल के मझौलिया के निवासी हैं.

उन्होंने अज्ञात अपराधियों पर प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया है. वे देवरिया थाना क्षेत्र के चांदकेवारी में ऋण की वसूली कर बाइक से साहेबगंज आ रहे थे. इस बीच, दो बाइक पर सवार चार अपराधियों ने उनका पीछा कर शाहपुरपट्टी के पास उनकी बाइक में धक्का मार दिया, जिससे वे गिर पड़े. इस दौरान अपराधियों ने उनकी बाइक की चाबी लेकर डिक्की में रखे रुपये निकाल लिया. अपराधियों की उम्र 20 से 25 वर्ष के बीच की बतायी है