नियमित नहीं मिलता राशन
जविप्र लाभुकों ने दुकानदारों के खिलाफ एसडीओ से की शिकायत, कहा राजमहल : पतना प्रखंड अंतर्गत लकखीपुर के जन वितरण प्रणाली दुकानदार झारखंड जोबा बाहा स्वयं सहायता समूह द्वारा कार्ड धारियो को नियमित राशन सामग्री नहीं दी जाती है. मामले को लेकर ग्रामीणों ने सोमवार को अनुमंडल पदाधिकारी विधानचंद्र चौधरी से दुकानदार के विरुद्ध शिकायत […]
जविप्र लाभुकों ने दुकानदारों के खिलाफ एसडीओ से की शिकायत, कहा
राजमहल : पतना प्रखंड अंतर्गत लकखीपुर के जन वितरण प्रणाली दुकानदार झारखंड जोबा बाहा स्वयं सहायता समूह द्वारा कार्ड धारियो को नियमित राशन सामग्री नहीं दी जाती है. मामले को लेकर ग्रामीणों ने सोमवार को अनुमंडल पदाधिकारी विधानचंद्र चौधरी से दुकानदार के विरुद्ध शिकायत की. कहा कि समूह के सदस्य आपस में ही आये दिन झगड़ते रहते हैं. जिसका खामियाजा कार्डधारियों को भुगतना पड़ता है. दुकानदार द्वारा राशन वजन में भी कम दी जाती है तथा राशि भी सरकारी दर से अधिक वसूली की जाती है.
क्या है मामला
कार्डधारी लाभुक राजेन टूडू, बाबूजी सोरेन, रानी मुमरू, चतुर हेंब्रम, चुंडा मुमरू, गणोश गोराई, सुनी बिटी सोरेन, लुखी सोरेन, मंगल हांसदा, बाबुधन हेंब्रम सहित दर्जनों लोगों ने एसडीओ को बताया कि छह जून को प्रखंड के महिला प्रसार पदाधिकारी के उपस्थिति में समूह का झगड़ा क ा विचार हो रहा था. जिसमें पता चला कि सरकार द्वारा प्रति लाभुक के लिए 35 किलोग्राम अनाज एक रुपया प्रति किलो के दर से दी जाती है. जबकि दुकानदार द्वारा 25 किलोग्राम अनाज दी जाती है. प्रतिकिलो अनाज के बदले सरकार के नियमित दर एक रुपया के जगह दो रुपया प्रति किलो ली जाती है. दुकानदार द्वारा नियमित रूप से राशन सामग्री का वितरण नहीं की जाती है.
लाभुकों ने एसडीओ से गुहार लगाते हुए कहा कि उन लोगों का आवंटन वर्तमान के झारखंड जोबा बाहा स्वयं सहायता समूह दुकानदार से हटाकर जन वितरण प्रणाली दुकानदार निरू मरांडी के दुकान से जोड़ा जाय. पूर्व में लाभुक श्री मरांडी के दुकान से ही जुड़े थे. बाद में विभाग द्वारा स्वयं सहायता समूह के दुकान से जोड़ दिया गया है.
क्या कहते हैं एसडीओ
एसडीओ विधान चंद्र चौधरी ने कहा कि मामले को लेकर पतना प्रखंड के प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को त्वरित जांच कर कार्रवाई करने का आदेश दी गयी है. लाभुकों की मांग को देखते हुए लाभुकों को निरू मरांडी के दुकान से जोड़ने का प्रस्ताव एमओ से मांगी गयी है.