दो पक्षों में मारपीट, तीन महिला घायल

साहिबगंज : मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत कोदरजन्ना मुहल्ले में बुधवार को जमीन विवाद में दो पक्षों के बीच मारपीट हुई. इस घटना में तीन महिला मोसोमात सावित्री देवी, मोसोमात किरण देवी, राधा देवी घायल हो गयी. इनलोगों ने बताया उसके घर और बगल की जमीन पर धारा 144 लगा हुआ हैं. ये लोग कब्जा करना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 26, 2014 7:21 AM

साहिबगंज : मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत कोदरजन्ना मुहल्ले में बुधवार को जमीन विवाद में दो पक्षों के बीच मारपीट हुई. इस घटना में तीन महिला मोसोमात सावित्री देवी, मोसोमात किरण देवी, राधा देवी घायल हो गयी. इनलोगों ने बताया उसके घर और बगल की जमीन पर धारा 144 लगा हुआ हैं. ये लोग कब्जा करना चाहते हैं.

मामला कोर्ट में है. इस बीच बुधवार को ये सभी अपने घर पर सुबह काम कर रहे थे. पड़ोसी गिरिशचंद साह, कैलाश साह, राजेंद्र साह, विश्वनाथ साह, गोपाल साह, विंदेश्वरी साह उसके घर घुस आये और लाठी-डंडा से मारपीट कर घायल कर दिया. जिससे तीनों महिला घायल हो गयी. साथ ही सोने के चैन, अंगूठी छीन लिये. इधर गिरीश चंद्र साह ने महिलाओं पर भी मारपीट करने का आरोप लगाया हैं. वहीं सूचना मिलते ही थाना के सअनि जगदीश कुमार घटना स्थल पर पहुंचे और मामले की जांच की. घायलों का बयान लेकर प्राथमिकी दर्ज की है.

Next Article

Exit mobile version