वोटर लिस्ट में बरती जा रही अनियमितता

विधायक अरुण मंडल का आरोप साहिबगंज : राजमहल व उधवा प्रखंड में कार्यरत कई बीएलओ गलत तरीके से 14 वर्ष तक के बच्चों के नाम वोटर लिस्ट में 18 वर्ष दिखा कर चढ़ा रहे हैं. इसकी शिकायत उधवा बीडीओ से लिखित में की गयी, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. यह आरोप विधायक अरुण मंडल ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 29, 2014 5:45 AM

विधायक अरुण मंडल का आरोप

साहिबगंज : राजमहल व उधवा प्रखंड में कार्यरत कई बीएलओ गलत तरीके से 14 वर्ष तक के बच्चों के नाम वोटर लिस्ट में 18 वर्ष दिखा कर चढ़ा रहे हैं. इसकी शिकायत उधवा बीडीओ से लिखित में की गयी, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. यह आरोप विधायक अरुण मंडल ने लगाया है. उन्होंने शनिवार को एसी निरंजन कुमार से भी इसकी शिकायत की है.

उन्होंने कहा कि इन प्रखंडों के श्रीधर दियारा, प्राणपुर, पलासगाछी, फुदकीपुर, बेगमगंज, राधानगर सहित दर्जनों पंचायत में यह अनियमितता किया जा रहा है. यदि समय रहते कार्रवाई नहीं की गयी तो, हजारों लोगों का गलत तरीके से मतदाता पहचान पत्र बन जायेगा. कई पारा शिक्षक जो बीएलओ के रूप में कार्यरत हैं, पैसे लेकर मतदाता सूची में नाम दर्ज करा रहे हैं. हमने सरकार से मांग की है कि यदि कार्रवाई नहीं हुई तो कोर्ट में पीआइएल दायर किया जायेगा. इधर एसी निरंजन कुमार ने राजमहल एसडीओ को जांच कर कार्रवाई करने एवं कार्रवाई की बात कही है. इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष उज्ज्वल मंडल भी साथ थे.

Next Article

Exit mobile version