कल से पाक रमजान शुरू

साहिबगंज : चांद दिखने के बाद सोमवार से रमजान शुरू हो जायेगा. ऐसे में मुसलिम समुदाय में पवित्र रमजान को लेकर हर्ष का माहौल है. अभी से लोग तैयारी में जुट गये हैं. रोजा के दौरान इफ्तार व सेहरी की प्लानिंग अभी से लोग कर रहे हैं. शहर के एलसी रोड, कुलीपाड़ा, मजहर टोला, हबीबपुर, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 29, 2014 5:45 AM

साहिबगंज : चांद दिखने के बाद सोमवार से रमजान शुरू हो जायेगा. ऐसे में मुसलिम समुदाय में पवित्र रमजान को लेकर हर्ष का माहौल है. अभी से लोग तैयारी में जुट गये हैं. रोजा के दौरान इफ्तार व सेहरी की प्लानिंग अभी से लोग कर रहे हैं. शहर के एलसी रोड, कुलीपाड़ा, मजहर टोला, हबीबपुर, अंजुमन नगर, दहला, सकरूगढ़, सहित सभी मुहल्लों में रमजान की तैयारी पूरी हो चुकी है.

वहीं जिले भर की मसजिदों में विशेष नमाज तरावीह को लेकर उत्साह चरम पर है. तरावीह की नमाज पढ़ाने वाले इमामों ने अपनी रियाज पूरी कर ली है. शुक्रवार की रात ईशा की नमाज के उपरांत 20 रिकअत तरावीह की नमाज का सिलसिला शुरू हो जायेगा जो पूरे महीने तक रहेगा. तरावीह के उपरांत अहले सुबह सभी पहले दिन के रोजे के लिए सेहरी करेंगे.

Next Article

Exit mobile version