ग्रामीणों ने सिर मुंडा गांव में घुमाया
बोरियो : थाना क्षेत्र के बीदरी बंदरकोला में शनिवार देर शाम साहिबगंज-गोविंदपुर सड़क निर्माण कार्य में लगी कंपनी के एक कर्मी को एक युवती के साथ ग्रामीणों ने आपत्तिजनक अवस्था में पकड़ा तथा कंपनी के कैंप में बंधक बना लिया. ग्रामीण दोनों को रस्सी में बांध कर रनचरा गांव के ग्राम प्रधान के पास ले […]
बोरियो : थाना क्षेत्र के बीदरी बंदरकोला में शनिवार देर शाम साहिबगंज-गोविंदपुर सड़क निर्माण कार्य में लगी कंपनी के एक कर्मी को एक युवती के साथ ग्रामीणों ने आपत्तिजनक अवस्था में पकड़ा तथा कंपनी के कैंप में बंधक बना लिया.
ग्रामीण दोनों को रस्सी में बांध कर रनचरा गांव के ग्राम प्रधान के पास ले गये. इसके बाद दोनों को एक कमरे में बंद कर दिया गया. रविवार की सुबह प्रधान व ग्रामीणों ने दोनों को सिर मुंडा कर रनचरा गांव में घुमाया. इस संबंध में कैंप के मैनेजिंग डायरेक्टर विजय कुमार ने बताया कि ग्रामीणों से ही सूचना मिली है. हकीकत क्सर है, हमें जानकारी नहीं है.
रनचरा गांव के कल्लू बेसरा, बब्लू मरांडी, बाबूजी सोरेन, भूवन मरांडी, बूधू राम मरांडी, हाजे सोरेन, देवीचंद मरांडी, बाबूराम सोरेन सहित दर्जनों ग्रामीणों ने दोनों को आपत्तिजनक स्थिति पकड़ा.
रविवार को सुबह 10 बजे 60 हजार रुपये एक पक्ष के द्वारा दूसरे पक्ष को देने की बात पर मामले को रफा-दफा करने की बात गांव की चर्चा का विषय बना रहा. सूत्रों के अनुसार, गांव के लोग पंचायती कर दोनों का विवाह करने का फैसला लिया है. इस बाबत बोरियो थाना प्रभारी राधेश्याम राम से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि इस संबंध में थाना में कोई लिखित शिकायत नहीं की गयी है.