सहयोग की भावना से करेंगे काम

नगर निकाय विकास की तदर्थ कमेटी गठितसाहिबगंज : शहर के पश्चिमी फाटक स्थित एसएफसी कार्यालय परिसर में रविवार को नगर निकाय चुनाव में पराजित प्रत्याशियों की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता वरूण सिंह ने की. मौके पर सर्वसम्मति से नगर निकाय विकास की तदर्थ कमेटी का गठन किया गया. समिति के अध्यक्ष बनाये गये अनवर अली […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:31 PM

नगर निकाय विकास की तदर्थ कमेटी गठित
साहिबगंज : शहर के पश्चिमी फाटक स्थित एसएफसी कार्यालय परिसर में रविवार को नगर निकाय चुनाव में पराजित प्रत्याशियों की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता वरूण सिंह ने की.

मौके पर सर्वसम्मति से नगर निकाय विकास की तदर्थ कमेटी का गठन किया गया. समिति के अध्यक्ष बनाये गये अनवर अली ने कहा कि पराजित प्रत्याशी इसी शहर के निवासी हैं. ऐसे में हम सब का कर्तव्य बनता है कि इसके विकास में अपनी भी भूमिका निभाएं.

उन्होंने कहा कि समिति या इसके सदस्य किसी प्रकार की द्वेष की भावना से कोई कार्य नहीं करेंगे, बल्कि सहयोगी व मार्गदर्शक बन कर नप बोर्ड, प्रतिनिधियों व पदाधिकारियों के साथ साहिबगंज को मॉडल शहर बनायें. वहीं सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को लोगों तक पहुंचाने का काम करेंगे. उन्होंने कहा कि फिलहाल तदर्थ कमेटी बनायी गयी है. जल्द ही स्थायी समिति बनायी जायेगी.

कौन क्या बने

संरक्षक मनोज कुमार गोंड, वरूण कुमार सिंह, अरूण कुमार सिंह, दिलीप कुमार गोंड व आनंद कुमार गोंड, अध्यक्ष अनवर अली, उपाध्यक्ष सत्यभामा देवी व उदय कुमार राम, सचिव अरविंद कुमार यादव, सहसचिव साधना देवी, कार्यसमिति सदस्य मुकेश कुमार यादव, रेखा देवी, रूपा देवी, राजेश शर्मा, प्रदीप कुमार, विजय कुमार वर्मा, तमन्ना परवीन, सुनील कुमार, विनोद कुमार पासवान, अरूण कुमार पासवान, दिलीप कुमार पासवान, सफीर अहमद अंसारी, प्रेमलता देवी, बजरंगी कुमार, जीवन प्रसाद, रंजीत कुमार साह, चंदना देवी, पूजा देवी व गीता देवी.

Next Article

Exit mobile version