पिकअप वेन पलटी आठ घायल

बरहेट : हूल दिवस के अवसर पर गोड्डा जिले के पथरगामा से भोगनाडीह पहुंच रहे पिकअप वेन जेएच 17 ई 3626 भोगनाडीह गांव से पहले मुख्य सड़क पर पलट गयी. इसमें आठ लोग घायल हो गये. घायलों को बरहेट पीएचसी में भरती कराया गया. विदिन समाज के लोग भोगनाडीह जा रहे थे. पिकअप वेन में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 1, 2014 2:54 AM

बरहेट : हूल दिवस के अवसर पर गोड्डा जिले के पथरगामा से भोगनाडीह पहुंच रहे पिकअप वेन जेएच 17 ई 3626 भोगनाडीह गांव से पहले मुख्य सड़क पर पलट गयी.

इसमें आठ लोग घायल हो गये. घायलों को बरहेट पीएचसी में भरती कराया गया. विदिन समाज के लोग भोगनाडीह जा रहे थे. पिकअप वेन में लगभग 25 लोग सवार थे. सड़क पर भीड़ रहने के कारण चालक ने वेन को सड़क किनारे मिट्टी में उतार दिया, इससे वेन ने खेत में पलट गयी. इस घटना में कलई हांसदा, ढीना मुमरू, लली मरांडी, बुईला मरांडी, परमेश्वर मरांडी सहित कुल आठ लोग घायल हो गये.

Next Article

Exit mobile version