राजमहल : फेसबुक पर भारत के खिलाफ पाक आर्मी का वीडियो वायरल करनेवाले को भेजा गया जेल
राजमहल : सोशल मीडिया पर इंडियन आर्मी और पीएम के खिलाफ पाकिस्तानी अार्मी का वीडियो वायरल करने के मामले में शनिवार को साहिबगंज जिले के राजमहल अनुमंडल स्थित राधानगर के एक शख्स तैमुर आलम को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. यह जानकारी राजमहल एसडीपीओ सुनील कुमार ने दी. उन्होंने बताया कि शुक्रवार […]
राजमहल : सोशल मीडिया पर इंडियन आर्मी और पीएम के खिलाफ पाकिस्तानी अार्मी का वीडियो वायरल करने के मामले में शनिवार को साहिबगंज जिले के राजमहल अनुमंडल स्थित राधानगर के एक शख्स तैमुर आलम को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
यह जानकारी राजमहल एसडीपीओ सुनील कुमार ने दी. उन्होंने बताया कि शुक्रवार को राधानगर थाना क्षेत्र के फुदकीपुर गोहलबाड़ी निवासी तैमुर आलम ने सोशल मीडिया फेसबुक पर पाकिस्तानी आर्मी द्वारा तैयार इंडियन आर्मी और देश के प्रधानमंत्री के विरुद्ध आपत्तिजनक वीडियो का प्रसार किया था. सूचना मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को शुक्रवार की देर रात गिरफ्तार किया और उसे शनिवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
बताया कि इसके पूर्व 15 फरवरी को उधवा चौक में देश के शहीद जवान के सम्मान में कैंडल मार्च निकाला गया था, इस दौरान नसीम शेख ने देश विरोधी गतिविधि की थी. जिसके विरुद्ध पुलिस ने 15 दिन के अंदर शनिवार को ही नसीम के घर चल-संपत्ति की कुर्की की .