उधवा : अगलगी में छह घर राख, झुलसकर बच्चे की मौत
उधवा : अगलगी से छह घर जल कर राख हो गये. वहीं एक पांच वर्षीय बच्चा नसीम शेख की झुलस कर मौत हो गयी. सूचना मिलने पर राधानगर थाना पुलिस घटनास्थल पहुंची. मंगलवार दोपहर पूर्वी प्राणपुर पंचायत अंतर्गत कतला मारी में गैस रिसाव के कारण छह घर जल कर राख हो गये. बताया जा रहा […]
उधवा : अगलगी से छह घर जल कर राख हो गये. वहीं एक पांच वर्षीय बच्चा नसीम शेख की झुलस कर मौत हो गयी. सूचना मिलने पर राधानगर थाना पुलिस घटनास्थल पहुंची. मंगलवार दोपहर पूर्वी प्राणपुर पंचायत अंतर्गत कतला मारी में गैस रिसाव के कारण छह घर जल कर राख हो गये. बताया जा रहा है कि सुल्तान शेख के घर में रखे गैस सिलिंडर की पाइप लिकेज के कारण अचानक आग लग गयी. आग की लपट इतनी तेज थी कि देखते ही देखते आस-पड़ोस के घर को चपेट में ले लिया.