झामुमो कार्यकर्ता सम्मेलन में संगठन मजबूती पर जोर

बरवाडीह : प्रखंड के सामुदायिक भवन में प्रखंड झामुमो कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया. सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में मनिका विधान सभा प्रभारी नीरा देवी व राजू तिर्की उपस्थित थे. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष राज किशोर खलखो ने की. कार्यकर्ता सम्मेलन में मनिका प्रभारी सह प्रत्याशी नीरा देवी ने संगठन मजबूती […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 8, 2014 4:57 AM

बरवाडीह : प्रखंड के सामुदायिक भवन में प्रखंड झामुमो कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया. सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में मनिका विधान सभा प्रभारी नीरा देवी व राजू तिर्की उपस्थित थे. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष राज किशोर खलखो ने की. कार्यकर्ता सम्मेलन में मनिका प्रभारी सह प्रत्याशी नीरा देवी ने संगठन मजबूती पर जोर दिया. उन्होंने कार्यकर्ताओं से एकजुटता के साथ आगामी विधान सभा चुनाव की तैयारी में अभी से जुट जाने की अपील की.

बैठक में झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन व प्रदेश के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के कार्यकाल में प्रदेश में हुए विकास की चर्चा की. प्रदेश में झामुमो की सरकार बनाने के लिए कार्यकर्ताओं को युद्धस्तर पर तैयारी की बात कही. राजू तिर्की ने कहा की कार्यकर्ताओं को गांव-गांव घूम कर ग्रामीणों की सुख दुख में शामिल होना चाहिए. श्री तिर्की ने कार्यकर्ताओं को पूरी तत्परता के साथ कार्य करने पर जोर दिया. कार्यक्रम में अन्य वक्ताओं ने अपने विचार रखते हुए पार्टी मजबूती पर जोर दिया. कार्यक्रम में जिला सचिव अफजल अंसारी, उर्मिला देवी, शिवनंदन सिंह, मो वकील, झमन सिंह, जमीन खान, कलाम खादिम,अरूण सिंह, रईस अंसारी, मो. हुसैन अंसारी, समेत कई लोग शामिल थे.

पवन कुमार बने युवा मोरचा अध्यक्ष : प्रभारी नीरा देवी व राजू तिर्की की उपस्थिति में पवन कुमार गुप्ता को प्रखंड युवा झामुमो अध्यक्ष मनोनीत किया गया, वहीं अजीत कुमार को सचिव, नागेंद्र कुमार गुप्ता को उपाध्यक्ष व सदस्यों में बैजनाथ सिंह समेत अन्य लोगों को रखा गया है.

Next Article

Exit mobile version