साहिबगंज : एमसीएच में मंगलवार को दोपहर एक बजे इलाज के अभाव में उधवा प्रखंड के रामपुर निवासी बड़का सोरेन की पत्नी व उनके गर्भ में पल रहे बच्चे की मौत हो गयी. बड़का सोरेन ने बताया कि पत्नी को प्रसव के लिए जिला सदर अस्पताल ले गये तो वहां के डॉक्टरों ने बिना मरीज को देखे एमसीएच भेज दिया. एमसीएच में समुचित इलाज नहीं होने के कारण मेरी पत्नी व नवजात शिशु की मौत हो गयी.
यदि जिला सदर अस्पताल में मेरी पत्नी का इलाज होता तो निश्चित तौर पर इस तरह का घटना नहीं होती. वहीं महिला चिकित्सक डॉ भारती पुष्पम ने बताया कि मृतिका प्रसूती नाजुक स्थिति में यहां आयी. हर संभव प्रयास किया गया लेकिन व नहीं बच पाई.