साहिबगंज : महागठबंधन को जितायें : शिबू

महागठबंधन की जनसभा में नेताओं ने भरी हुंकार, लोगों से जिताने की अपील की झामुमो नेताओं ने विजय हांसदा को विजय दिलाने का लिया संकल्प साहिबगंज : राजमहल लोकसभा क्षेत्र के महागठबंधन के प्रत्याशी विजय हांसदा को आपलोग जीत दिलायें, तो हमारा और झारखंड प्रदेश का सम्मान बढ़ेगा. यह बातें झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 25, 2019 8:04 AM
महागठबंधन की जनसभा में नेताओं ने भरी हुंकार, लोगों से जिताने की अपील की
झामुमो नेताओं ने विजय हांसदा को विजय दिलाने का लिया संकल्प
साहिबगंज : राजमहल लोकसभा क्षेत्र के महागठबंधन के प्रत्याशी विजय हांसदा को आपलोग जीत दिलायें, तो हमारा और झारखंड प्रदेश का सम्मान बढ़ेगा. यह बातें झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन ने बुधवार को साहिबगंज के रेलवे जेनरल इंस्टीट्यूट मैदान में महागठबंधन की जनसभा में लोगों को संबोधित करते हुए कही.
पाकुड़ विधायक सह पूर्व विधानसभा अध्यक्ष आलमगीर आलम ने कहा कि जनता को निर्णय लेना है कि भाजपा की सरकार ने पांच वर्षों में जनता से किये वादों के अनुरूप क्या कार्य किया है? 2014 में किये गये वादों को अब तक भाजपा सरकार पूरा नहीं कर सकी है. इस चुनाव में जनता उन्हें सबक सिखायेगी. महागठबंधन के उम्मीदवार विजय हांसदा ने कहा कि अगर मुझसे कोई गलती हुई है, तो मैं आपलोगों से माफी मांगता हूं.
सदन में मैंने 35 बार बहस में हिस्सा लिया तथा 400 सवाल उठाये. पांच वर्ष कैसे बीता, पता नहीं चला, लेकिन बहुत कुछ सीखने को मिला है. कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप बलमुचु ने कहा : सूबे के भविष्य के साथ भाजपा खिलवाड़ कर रही है. 2018 में एक करोड़ 10 लाख लोगों की नौकरी चली गयी. गंगा सफाई पर करोड़ों रुपये खर्च हो गये, लेकिन झारखंड के एकमात्र जिला साहिबगंज में बहने वाली गंगा साफ नहीं हो पायी.
महागठबंधन प्रत्याशी विजय हांसदा ने भरा परचा
राजमहल लोकसभा क्षेत्र से महागठबंधन समर्थित झामुमो प्रत्याशी विजय हांसदा ने बुधवार की सुबह 11.54 बजे डीसी सह निर्वाची पदाधिकारी संदीप सिंह के समक्ष एक सेट में नामांकन पर्चा दाखिल किया.

Next Article

Exit mobile version