छह घर तोड़े, पहुंचाया नुकसान
मेंहदीपोखर के गुरुटोला में दो जंगली हाथी ने मचाया तांडव तालझारी : कल्याणी पंचायत के मेंहदीपोखर गुरुटोला गांव में दो जंगली हाथी ने जम कर तांडव मचाया. बुधवार रात इन दोनों हाथियों ने छह घरों को तोड़ दिया. जिसमें हजारों की संपत्ति नष्ट हो गयी है. काफी मशक्कत बाद ग्रामीण हाथियों को गांव से निकालने […]
मेंहदीपोखर के गुरुटोला में दो जंगली हाथी ने मचाया तांडव
तालझारी : कल्याणी पंचायत के मेंहदीपोखर गुरुटोला गांव में दो जंगली हाथी ने जम कर तांडव मचाया. बुधवार रात इन दोनों हाथियों ने छह घरों को तोड़ दिया. जिसमें हजारों की संपत्ति नष्ट हो गयी है. काफी मशक्कत बाद ग्रामीण हाथियों को गांव से निकालने में सफल हुए. इस घटना के बाद से ग्रामीणों में दहशत है. लोगों ने वन विभाग से मुआवजे की मांग की है.
ग्रामीणों ने बताया कि मध्य रात्रि लगभग 1:30 बजे लोग गहरी नींद में सो रहे थे. तभी हाथियों ने गांव के चामू सोरेन के घर में हमला बोल दिया. लोग इधर उधर भागने लगे. ताड़ के डोकला में आग लगा कर हाथियों को भगाने का प्रयास होता रहा. हाथियों ने छोटा सिंहराय मुमरू, संजला हांसदा, बाबूजी मूमरू, संझली मुमरू व ताला बाबु सोरेन के घर को एक के बाद एक तोड़ता रहा. घरों में रखे चावल, धान, अरहड़, खेसारी सहित अन्य घरेलू समानों को नष्ट कर दिया. अहले सुबह 3:30 बजे ग्रामीण हाथियों को भगाने में सफल हुए. समाचार लिखे जाने तक कोई भी पदाधिकारी पीड़ित परिवार की सुधि लेने नहीं पहुंचे थे.