दोबारा हो बीपीएल का सर्वे

10 सूत्री मांग को लेकर मुखिया संघ ने दिया धरना... साहिबगंज : प्रखंड मुखिया संघ की ओर से गुरुवार को 10 सूत्री मांग को लेकर प्रखंड मुख्यालय में अध्यक्ष संतोष गोंड के नेतृत्व में धरना दिया गया. मौके पर श्री गोंड ने कहा कि ग्रामीण विकास व जनमानस के कल्याण में लोग बढ़चढ़कर हिस्सा लेने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 11, 2014 5:32 AM

10 सूत्री मांग को लेकर मुखिया संघ ने दिया धरना

साहिबगंज : प्रखंड मुखिया संघ की ओर से गुरुवार को 10 सूत्री मांग को लेकर प्रखंड मुख्यालय में अध्यक्ष संतोष गोंड के नेतृत्व में धरना दिया गया. मौके पर श्री गोंड ने कहा कि ग्रामीण विकास व जनमानस के कल्याण में लोग बढ़चढ़कर हिस्सा लेने के लिए लगे रहते हैं, लेकिन सरकारी प्रक्रिया के तहत पूरी लाभ नहीं मिल रहा है.

उन्होंने कहा कि मुख्य सचिव के नाम 10 सूत्री मांग पत्र डीसी के माध्यम से भेजा गया है. मौके पर जन सूचना अधिकार मंच के संयोजक सिधेश्वर मंडल ने कहा कि मुखिया व जन प्रतिनिधि को जितना सुविधा व विकास के लिए पैसा मिलनी चाहिए थी वो नहीं मिल रही है. जिससे विकास अवरुद्ध हो रहा है. उन्होंने मुखिया व जनप्रतिनिधि को कंधे से कंधे मिलाकर मदद करने की बात कही. धरना के बाद एक शिष्टमंडल डीसी को ज्ञापन सौंपा.

मौके पर संघ के अध्यक्ष सह मुखिया संतोष गोंड, मुखिया अजीत कुमार सिंह, पवन सिंह, सुनीता देवी, मुन्नी देवी, रेशमी देवी, शांति हांसदा, शेख जुम्मन अली, सूचना अधिकार मंच के संयोजक सिधेश्वर मंडल, विकलांग मोरचा के अध्यक्ष सुनील सिंह, समाजसेवी अभिक्राम सिंह, सहित दर्जनों पंचायत प्रतिनिधि व गणमान्य लोग उपस्थित थे.