शहीद के छोटेभाई को मिलेगी नौकरी

डीजीपी ने सुनी शहीद संतोष की मां की फरियाद, कहा साहिबगंज : डीजीपी आपके द्वार कार्यक्रम के तहत मंगलवार की दोपहर 12 बजे पुलिस लाइन स्थित एसपी कार्यालय परिसर के सीसीटीएनएस कक्ष में राज्य के डीजीपी राजीव कुमार ने डीएसपी शशिभूषण से जिले की समस्याओं की जानकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में ली. डीजीपी राजीव कुमार से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2014 4:56 AM

डीजीपी ने सुनी शहीद संतोष की मां की फरियाद, कहा

साहिबगंज : डीजीपी आपके द्वार कार्यक्रम के तहत मंगलवार की दोपहर 12 बजे पुलिस लाइन स्थित एसपी कार्यालय परिसर के सीसीटीएनएस कक्ष में राज्य के डीजीपी राजीव कुमार ने डीएसपी शशिभूषण से जिले की समस्याओं की जानकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में ली. डीजीपी राजीव कुमार से फरियाद लगाने के लिए पहुंची सकरीगली निवासी प्रेमा देवी ने अपने शहीद बेटे संतोष मंडल के जगह छोटे पुत्र गौतम को नौकरी देने की फरियाद की.

ज्ञात हो कि एसपी अमरजीत बलिहार मामले में वह शहीद हो गया था. मामले की जानकारी लेने के बाद डीजीपी ने कहा कि विभागीय कार्रवाई पूरा कर शीघ्र शहीद संतोष के छोटे भाई को नियुक्ति पत्र दिया जायेगा. इसके अलावे अन्य दो लोगों से भी समस्याओं की जानकारी ली.

Next Article

Exit mobile version