10 पेड़ जरूर लगायें : डीएफओ
साहिबगंज: पुत्र व वृक्ष मे कोई अंतर नहीं. यह बात वन प्रमंडल पदाधिकारी सुशील सोरेन ने बुधवार को कही. उन्होंने साहिबगंज महाविद्यालय परिसर स्थित छात्रवास परिसर में पौधरोपन किया. उन्होंने कहा कि पुत्र व वृक्ष दोनों बराबर होता है. इसलिये मुनष्य के जीवन में वृक्ष की अहम भूमिका है. वृक्ष के बिना किसी भी प्राणी […]
साहिबगंज: पुत्र व वृक्ष मे कोई अंतर नहीं. यह बात वन प्रमंडल पदाधिकारी सुशील सोरेन ने बुधवार को कही. उन्होंने साहिबगंज महाविद्यालय परिसर स्थित छात्रवास परिसर में पौधरोपन किया.
उन्होंने कहा कि पुत्र व वृक्ष दोनों बराबर होता है. इसलिये मुनष्य के जीवन में वृक्ष की अहम भूमिका है. वृक्ष के बिना किसी भी प्राणी का जीवित रहना असंभव है.
डीएफओ श्री सोरेन ने सभी छात्रों से आग्रह कि कम से कम 10 पौधा जरूर लगाये. मौके पर डीएफओ श्री सोरेन, प्रो रंजीत सिंह, रेंजर चंद्रमौली सिन्हा, छात्र नायक बबलू जितेंद्र मरांडी, छात्र नेता मनोज मरांडी, छात्र सचिव मोहन हेंब्रम आदि थे.