रोजाना गंगा के जलस्तर में हो रही भारी वृद्धि
साहिबगंज : प्रतिदिन गंगा के जलस्तर में भारी वृद्धि दर्ज की जा रही है. पिछले 24 घंटे में सबसे अधिक 43 सेमी जलस्तर बढ़ा है. यदि यही स्थिति रही तो दो चार दिनों में इलाके में बाढ़ का खतरा मंडराने लगेगा.
फिलहाल गंगा खतरे के निशान से महज 1.21 मीटर नीचे है. इसके पहले भी केंद्रीय जल आयोग ने आगाह कर दिया है कि ऊपरी इलाकों में भारी वर्षा के कारण जलस्तर बढ़ा है. इतना ही नहीं दियारा इलाकों में पानी अभी से प्रवेश करने लगा है. बाढ़ के खतरे को लेकर प्रशासन भी सचेत हो गयी है. अभी से व्यवस्था की बागडोर पदाधिकारियों के हाथों सौंप दी गयी है ताकि समय पर राहत कार्य चलाया जा सके.
कटाव शुरू
गंगा के इस रूप से तटीय इलाकों में कटाव शुरू हो गया है. सबसे खतरनाक राजमहल के इलाके में है. सिंधी दलान गंगा के कटाव क्षेत्र से महज कुछ ही मीटर दूरी पर है. तेजी से कटाव होने पर इसके अस्तित्व पर भी संकट छाने लगे हैं. यह गंगा से महज 35 फीट की दूरी पर आ गयी है.