झारखंड की दो बहनों की बिहार में हत्या, आंखें फोड़ी और सिर मुड़ा, एक का गला काटा
अमदाबाद थाना क्षेत्र के दियारा में मिले दोनों के शव साहिबगंज : साहिबगंज मुफस्सिल थाना क्षेत्र की रहनेवाली 14 व 16 साल की दो चचेरी बहनों की अज्ञात अपराधियों ने बिहार के कटिहार में हत्या कर दी. अपराधियों ने अमदाबाद थाना क्षेत्र के दियारा में घटना को अंजाम दिया. गुरुवार सुबह दोनों बहनों के शव […]
अमदाबाद थाना क्षेत्र के दियारा में मिले दोनों के शव
साहिबगंज : साहिबगंज मुफस्सिल थाना क्षेत्र की रहनेवाली 14 व 16 साल की दो चचेरी बहनों की अज्ञात अपराधियों ने बिहार के कटिहार में हत्या कर दी. अपराधियों ने अमदाबाद थाना क्षेत्र के दियारा में घटना को अंजाम दिया. गुरुवार सुबह दोनों बहनों के शव दियारा क्षेत्र से मिले. दोनों की आंखें फोड़ दी गयी थी. सिर मुंडन कर दिया गया था. एक का गला पूरी तरह काटा गया था. दूसरी का गला आधा रेता हुआ था. दोनों के शरीर पर जख्म के कई निशान हैं. शव को देख परिजनों और ग्रामीणों ने दोनों बच्चियों के साथ सामूहिक दुष्कर्म की आशंका जतायी है. पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है.
परवल व मिर्ची तोड़ने गयी थीं दोनों : बताया जाता है कि दोनों बहनें बुधवार शाम चार बजे परवल और मिर्ची तोड़ने के लिए गंगा नदी के पार दियारा क्षेत्र में गयी थी. देर शाम तक घर नहीं लौटने पर परिजनों ने खोजबीन शुरू की. लेकिन देर रात तक दोनों का पता नहीं चला.
अलग-अलग थैले में रखे थे कपड़े: गुरुवार सुबह परिजन और कुछ स्थानीय लोग दियारा गये और खोजबीन शुरू की. इसी दौरान अमदाबाद थाना क्षेत्र के पिलर टोला दियारा में एक झाड़ी में दोनों बच्चियों के कपड़े अलग-अलग थैले में पड़े मिले. कुछ ही दूरी पर घने घास के बीच परिजनों को दोनों बहनों के शव मिले.
दोनों थाना क्षेत्र की पुलिस पहुंची मौके पर : दोनों बच्चियों के शव मिलते ही मौके पर कोहराम मच गया. लोगों ने तत्काल इसकी सूचना साहिबगंज के मुफस्सिल थाना व अमदाबाद पुलिस को दी. सूचना मिलते ही इंस्पेक्टर रामसागर तिवारी, मुफस्सिल थाना प्रभारी रामहरिश निराला, बिहार के मनिहारी एसडीपीओ एमएसएच फकरी, पुलिस निरीक्षक रामविजय सिन्हा, थाना प्रभारी नरेश कुमार घटनास्थल पर पहुंचे.
पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया. परिजनों की मांग पर दोनों राज्यों की पुलिस की आपसी सहमति के बाद दोनों बच्चियों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए साहिबगंज सदर अस्पताल भेजा गया. नाव से दोनों के शवों को साहिबगंज लाया गया. मौके पर मौजूद एसडीपीओ एमएसएच फकरी व साहिबगंज नगर प्रभाग इंस्पेक्टर रामसागर तिवारी ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम करा कर मामले की जांच कर कार्रवाई की जायेगी.
घटनास्थल के आसपास फैले हैं गुनाहों के सबूत
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दोनों बच्चियों के बाल खेत में पड़े थे. थैले में दोनों बच्चियों के कपड़े भरे थे. 10 कदम आगे एक और थैला झाड़ी में रखा था. पुलिस ने आशंका जतायी है कि जिस जगह मुंडन किया गया, उसी जगह दोनों की हत्या भी की गयी.
पोस्टमार्टम के लिए बनायी गयी टीम
साहिबगंज सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए डॉक्टरों की टीम बनायी गयी है. सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ डीएन सिंह ने इससे संबंधित जानकारी दी. इंस्पेक्टर राम सागर तिवारी ने बताया कि परिजनों ने शवों का पोस्टमार्टम साहिबगंज सदर अस्पताल में ही कराने का अनुरोध किया था.
बिहार क्षेत्र का मामला है. बिहार के संबंधित थाने में एफआइआर दर्ज की गयी है. साहिबगंज से भी पुलिस पदाधिकारियों को घटनास्थल भेजा गया था. इस मामले में साहिबगंज पुलिस और बिहार पुलिस संयुक्त रूप से काम करेगी. छापेमारी कर शीघ्र ही अपराधियों को गिरफ्तार करेगी.
– एचपी जनार्दनन, एसपी, साहिबगंज