तीन ग्रामीणों को किया घायल

– एमजीआर रेल में तैनात सीआइएसएफ के जवान ने की मारपीट – उप प्रमुख ने दी रेलवे ट्रैक उखाड़ फेंकने की चेतावनी बरहेट : फरक्का एनटीपीसी के एमजीआर रेल में तैनात सीआइएसएफ के जवानों ने गुरुवार को बरहेट संथाली के तीन लोगों को मारकर घायल कर दिया. प्राप्त जानकारी के अनुसार सुबह ललमटिया से फरक्का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 1, 2014 5:43 AM

– एमजीआर रेल में तैनात सीआइएसएफ के जवान ने की मारपीट

– उप प्रमुख ने दी रेलवे ट्रैक उखाड़ फेंकने की चेतावनी

बरहेट : फरक्का एनटीपीसी के एमजीआर रेल में तैनात सीआइएसएफ के जवानों ने गुरुवार को बरहेट संथाली के तीन लोगों को मारकर घायल कर दिया. प्राप्त जानकारी के अनुसार सुबह ललमटिया से फरक्का जा रही एमजीआर रेल बरहेट संथाली के समीप ट्रैक पर खड़ी थी.

इस दौरान सीआइएसएफ के जवान तेजी से दौड़ते हुये लगभग 30 मीटर दूर बरहेट संथाली गांव स्थित एक घर में घुस गये तथा तीन लोगों की जमकर पिटाई कर दी. जिससे तीनों का सिर फूट गया.

पहले भी हो चुकी है घटना

सीआइएसएफ के जवानों द्वारा मारपीट यह पहली घटना नहीं है बल्कि आये दिन इस प्रकार की घटनाओं को अंजाम दिया जाता रहा है. इधर एक वर्ष के अंदर तीन चार मारपीट की घटनाओं को सीआइएसएफ के जवानीं द्वारा अंजाम दिया गया. जिससे क्षेत्र के ग्रामीणों ने दहशत का माहौल है.

मारपीट की घटना के बाद रेल ट्रैक पर लाल झंडा लगाकर ग्रामीणों ने रेल परिचालन ठप कर दिया है. समाचार लिखे जाने तक एनटीपीसी के कोई पदाधिकारी मौके पर नहीं पहुंचे थे. घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है.

Next Article

Exit mobile version