साहिबगंज : राजमहल विधायक के भाई पर हमला, बचे

कल्याणचक रेलवे प्लेटफार्म पर लाठी डंडे से मार कर किया घायल साहिबगंज : कल्याणचक रेलवे स्टेशन पर मंगलवार की रात राजमहल विधायक अनंत ओझा के भाई कमलेश ओझा पर जानलेवा हमला हुआ. हमले में वे बाल-बाल बच गये. जानकारी के अनुसार, कमलेश ओझा व्यवसाय के सिलसिले में कल्याणचक गये थे. लौटने के क्रम में एक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 31, 2019 9:08 AM
कल्याणचक रेलवे प्लेटफार्म पर लाठी डंडे से मार कर किया घायल
साहिबगंज : कल्याणचक रेलवे स्टेशन पर मंगलवार की रात राजमहल विधायक अनंत ओझा के भाई कमलेश ओझा पर जानलेवा हमला हुआ. हमले में वे बाल-बाल बच गये.
जानकारी के अनुसार, कमलेश ओझा व्यवसाय के सिलसिले में कल्याणचक गये थे. लौटने के क्रम में एक टेंपो चालक से तू-तू, मैं-मैं हो गयी. इसके बाद शाम में कल्याणचक रेलवे प्लेटफॉर्म नंबर दो पर ट्रेन के इंतजार में बैठे थे. इसी बीच लाठी-डंडे से लैस 10-15 की संख्या में आये अज्ञात हमलावरों ने बिना कुछ पूछे सीधे उन पर हमला कर दिया. हमले में कमलेश के सिर, कमर व पीठ में गंभीर चोट लगी है. कमलेश ओझा किसी तरह वहां से निकल कर स्टेशन मास्टर के ऑफिस पहुंचे.
इसके बाद जीआरपी ने उन्हें घायलावस्था में साहिबगंज लेकर आये और सदर अस्पताल में भर्ती कराया. सूचना मिलते ही नप उपाध्यक्ष रामानंद साह, अभाविप नेता धर्मेंद्र कुमार सहित कई लोग अस्पताल पहुंच कर घटना की जानकारी ली. इधर जिरवाबाड़ी ओपी के सअनि प्रमोद प्रसाद पाल ने सदर अस्पताल पहुंच कमलेश ओझा का बयान लिया. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. कमलेश ओझा अभी खतरे से बाहर हैं.

Next Article

Exit mobile version