साहिबगंज में मुन्ना मंडल हत्याकांड के एक और गवाह की हत्या

साहिबगंज : मुन्ना मंडल हत्याकांड के गवाह रहे चानन निवासी विश्वनाथ मंडल (58) की सोमवार की शाम करीब छह बजे जिरवाबाड़ी थाना क्षेत्र के प्रेमनगर में गोली मार कर हत्या कर दी गयी. साथ ही विश्वनाथ के साले का बेटे बैद्यनाथ मंडल (19) को भी गोली मारी गयी. घटना के बाद दोनों अपराधी मौके से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 12, 2019 9:45 AM
साहिबगंज : मुन्ना मंडल हत्याकांड के गवाह रहे चानन निवासी विश्वनाथ मंडल (58) की सोमवार की शाम करीब छह बजे जिरवाबाड़ी थाना क्षेत्र के प्रेमनगर में गोली मार कर हत्या कर दी गयी. साथ ही विश्वनाथ के साले का बेटे बैद्यनाथ मंडल (19) को भी गोली मारी गयी. घटना के बाद दोनों अपराधी मौके से फरार हो गये.
घटना की सूचना मिलते ही जिरवावाड़ी ओपी थाना पुलिस सदलबल घटनास्थल पर पहुंची और बैद्यनाथ को सदर अस्पताल भेज कर मामले की छानबीन में जुट गयी. पुलिस ने घटनास्थल से तीन ज़िंदा कारतूस व एक खोखा सहित अपाची बाइक बरामद की है. माना जा रहा है कि हत्या पुरानी रंजिश के कारण हुई है. वहीं एसडीपीओ सदर अस्पताल पहुंच कर मामले की छानबीन करने में जुट गये.
बाइक से फूफा-भतीजा जा रहे थे चानन : मिली जानकारी के अनुसार, बोरियो प्रखंड के लोहंडा के पंचायत भवन के सामने रहनेवाले शंकर मंडल के 19 वर्षीय पुत्र बैद्यनाथ मंडल अपने फूफा विश्वनाथ मंडल को मोटरसाइकिल से उनके घर चानन छोड़ने जा रहा था. इसी क्रम में प्रेमनगर के नारायण साह के घर के समीप पहले से घात लगाकर खड़े दो लोगों ने गोली चलायी. गोली मोटरसाइकिल चला रहे बैद्यनाथ के दाहिना कंधा में लगी और वह गिर गया. वहीं विश्वनाथ के गिर कर उठने के बाद अपराधियों ने उन्हें खदेड़ कर गोली मार दी.
मुन्ना मंडल की मां की पूर्व में की जा चुकी है हत्या : परिवारवालों ने बताया कि विश्वनाथ मंडल कुख्यात मुन्ना मंडल हत्याकांड का गवाह था. मुन्ना मंडल की हत्या के गवाह उसकी मां सीतामुनी व विश्वनाथ मंडल थे.

Next Article

Exit mobile version