झारखंड विधानसभा चुनाव 2019 : गांव की सरकार बनी तो राज्य में अमन-चैन होगा : सुदेश महतो

राजमहल : राज्य के गरीब व सम्मानित लोग थाना जाने से डरते हैं और अधिकारी से बात करने में हिचकते हैं, क्योंकि यहां कि प्रशासनिक व्यवस्था इसी प्रकार की रही है. पुलिस सुरक्षा, सहयोग के लिए और विधि व्यवस्था बनाने के लिए होती है, लेकिन यहां की पुलिस लोगों को डराती है. इसे बदलना होगा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 1, 2019 7:39 AM
राजमहल : राज्य के गरीब व सम्मानित लोग थाना जाने से डरते हैं और अधिकारी से बात करने में हिचकते हैं, क्योंकि यहां कि प्रशासनिक व्यवस्था इसी प्रकार की रही है.
पुलिस सुरक्षा, सहयोग के लिए और विधि व्यवस्था बनाने के लिए होती है, लेकिन यहां की पुलिस लोगों को डराती है. इसे बदलना होगा और इसे बदलने के लिए गांव की सरकार बनानी होगी. यह बातें शनिवार को आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने राजमहल के मटियाल स्थित चरवाहा मैदान में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कही. उन्होंने कहा कि यदि गांव की सरकार बनती है तो सूबे में अमन-चैन का वातावरण होगा.
प्रशासनिक पदाधिकारी और आम लोगों के बीच का बंधन टूटेगा और सभी समन्वय बनाकर काम करेंगे. यदि गांव की सरकार बनती है तो पहली कैबिनेट में राजमहल की निषाद और चाय जाति के मामले पर विचार करेंगे. सभा के दौरान महतो ने झामुमो पर निशाना साधा. कहा कि एक राजनीतिक दल ने संताल परगना को लूटने का काम किया है.

Next Article

Exit mobile version