झारखंड विधानसभा चुनाव पांचवां चरण : चुनाव प्रचार के अंतिम दिन सभी दलों ने झोंकी ताकत, वोट की अपील के साथ सबकुछ बोले नेता
राज्य को लूटने नहीं संवारने आये हैं : रघुवर दास मिहिजाम : विधानसभा चुनाव के लिए अंतिम चुनावी सभा में मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कांग्रेस, झामुमो पर शब्दों के तीखे बाण चलाये. उन्होंने कहा कि राज्य को लूटने नहीं संवारने आये हैं. अटल बिहारी के सपने को साकार किया जायेगा, झारखंड को लुटने नहीं देंगे. […]
राज्य को लूटने नहीं संवारने आये हैं : रघुवर दास
मिहिजाम : विधानसभा चुनाव के लिए अंतिम चुनावी सभा में मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कांग्रेस, झामुमो पर शब्दों के तीखे बाण चलाये. उन्होंने कहा कि राज्य को लूटने नहीं संवारने आये हैं. अटल बिहारी के सपने को साकार किया जायेगा, झारखंड को लुटने नहीं देंगे. अकूत संपत्ति वाले राज्य में नीयत की कमी है. भाजपा की नीयत और विजन दोनों साफ है.
उक्त बातें मुख्यमंत्री रघुवर दास ने मिहिजाम (जामताड़ा) में प्रत्याशी बिरेंद्र मंडल, सरैयाहाट (पोड़ैयाहाट) में प्रत्याशी गजाधर सिंह के पक्ष में आयोजित सभा में कही. उन्होंने कहा कि झामुमो सीएनटी, एसपीटी एक्ट से छेड़छाड़ कर आदिवासियों की जमीन छीनने का आरोप लगाती है.
झामुमो को मेरी चुनौती है कि बताएं कि किस जगह एक्ट का दुरुपयोग कर जमीन हड़पी गयी है. झूठ-फरेब और बरगलाने की राजनीति भाजपा नहीं करती है. कहा कि आदिवासी एवं मुसलमानों को भाजपा के नाम पर डराने का काम दोनों दलों ने किया है. कांग्रेस ने देश की बड़ी-बड़ी समस्याओं को वर्षों से लटका रखा था. जिसका पीएम मोदी ने निराकरण किया है. कांग्रेस के राज में सबसे ज्यादा किसानों की हालात खराब हुई. किसान आत्महत्या को मजबूर हुए.
आजसू व भाजपा एक ही थाली के चट्टे-बट्टे : हेमंत
बरहरवा : बरहरवा के गुमानी में आयोजित महागठबंधन के प्रत्याशी आलमगीर आलम के समर्थन में जनसभा को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री व महागठबंधन के मुख्यमंत्री प्रत्याशी हेमंत सोरेन ने कहा कि भाजपा और आजसू एक ही थाली के चट्टे-बट्टे हैं. उनके पास पूरा लुटेरों का गिरोह है. झारखंड में जात-पात के नाम पर भाजपा राजनीति कर रही है. कभी एनआरसी तो कभी सीएए का डर दिखाकर लोगों को गुमराह कर रही है.
वहीं गादीगंज मैदान में कहा कि भाजपा के बहकावे में नहीं पड़ना है. अपनी सरकार बनाने के लिए तीर धनुष पर ही वोट डालना है. वहीं उधवा में झामुमो प्रत्याशी केताबुद्दीन उर्फ भुट्टो के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा पूरे में जाति धर्म के आधार पर बांटने पर लगी है. इसके बाद अमड़ापहाड़ी में जामा प्रत्याशी सीता सोरेन के पक्ष में चुनावी जनसभा में कहा कि रघुवर सरकार ने पांच वर्ष के कार्यकाल में लोगों का कुछ भी विकास नहीं किया. विद्यालयों को बंद कर शराब की दुकानें खोली गयीं.
जिसने काम किया उसे वोट दें : नड्डा
काठीकुंड (दुमका) : भाजपा प्रत्याशी परितोष सोरेन के लिए वोट मांगने आये भाजपा के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने जेएमएम और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए महागठबंधन को अवसरवादी मित्रता बताया. नड्डा ने कहा : कल तक जो दल बोलते थे कि यदि झारखंड बनेगा तो मेरी लाश पर, लेकिन आज जेएमएम उसी दल के साथ जा मिली है.
जिस प्रकार जनता ने लोकसभा में शिबू सोरेन को हटा कर सुनील सोरेन को लाया, उसी प्रकार अब परितोष सोरेन को लाएं और नरेंद्र मोदी के हाथों को मजबूत करें. विपक्ष जातिगत भ्रम पैदा कर लोगों को दिग्भ्रमित करने का भरपूर प्रयास कर रहा है, उनके झांसे में नहीं आने की अपील करते हुए विकास के लिए वोट करने की अपील की. कहा कि चुनाव का वक्त है और अभी भाजपा आपके लिए क्या करेगी, यह नहीं, ‘बल्कि आपके लिए भाजपा ने अब तक क्या किया है, यह बताने आया हूं.
भाजपा ही कर सकती है राज्य का विकास : मुंडा
महेशपुर : भाजपा ही राज्य का विकास कर सकती है. झारखंड को अलग राज्य बनाने का सपना भाजपा ने पूरा किया है. झारखंड को विकास के पथ पर और आगे ले जाने के लिए आप सबको अपनी जिम्मेवारी निभाने का मौका आया है.
उक्त बातें केंद्रीय आदिवासी कल्याण मंत्री अर्जुन मुंडा ने महेशपुर के प्रत्याशी मिस्त्री सोरेन, जामा के प्रत्याशी सुरेश मुर्मू और महगामा के प्रत्याशी अशोक कुमार भगत के पक्ष में आयोजित चुनावी सभा में कही. श्री मुंडा ने कहा कि चुनाव आ गया है, इसलिए विपक्षी राजनीतिक दलों के नेता भाजपा के बारे में गलत बयानबाजी कर रहे हैं.
राज्य और पूरे क्षेत्र का विकास करने तथा दिशा-दशा को विकास के पथ पर आगे ले जाने के लिए आप सभी भाजपा का साथ दें. भाजपा ने समाज के अंतिम व्यक्ति तक विकास की रोशनी पहुंचाने का कार्य किया है. संताली भाषा को आठवीं अनुसूची में शामिल कराने का कार्य भी भाजपा ने ही किया है.
छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने वादा निभाया झारखंड में भी होगा पूरा : बघेल
बरहरवा : पाकुड़ विधानसभा क्षेत्र के महागठबंधन प्रत्याशी आलमगीर आलम के पक्ष में बुधवार को गुमानी हाइ स्कूल मैदान में आयोजित जनसभा में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह बघेल ने कहा कि जिस प्रकार छत्तीसगढ़ में किसानों का कर्ज कांग्रेस की सरकार बनते ही माफ किया गया है, 1700 किसानों की जमीन वापस की गयी है, उसी प्रकार झारखंड में भी अगर महागठबंधन की सरकार बनती है तो यहां पर किसानों का कर्ज माफी किया जायेगा. भाजपा सरकार केवल नाम के लिए स्थित सरकार है, यहां पर लूट-खसोट मचा हुआ है. मुख्यमंत्री रघुवर दास झारखंड में छत्तीसगढ़ को बदनाम कर रहे हैं. अगर विकास देखना है तो छत्तीसगढ़ में देखें.
कांग्रेस व झामुमो एक ही सिक्के के दो पहलू
महगामा : महगामा के श्रीमतपुर में बुधवार को सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने पार्टी प्रत्याशी अशोक कुमार सिंह के लिए चुनावी सभा की. एआइएमआइएम प्रमुख ओवैसी ने कहा कि उनकी पार्टी का सीधा मुकाबला भाजपा से है. कांग्रेस व झामुमो एक ही सिक्के के दो पहलू हैं. झारखंड की भलाई के लिए एआइएमआइएम प्रत्याशी को वोट दें. नागरिकता बिल एक काला कानून है. जानबूझ कर जाति विशेष के लोगों को बाहर करने के लिए बिल लाया गया है.