प्राशिसं के प्रधान सचिव का निधन

साहिबगंज : झारखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रधान सचिव सुधाकर राय (51) का रविवार की रात अचानक तबीयत बिगड़ने से निधन हो गया. उनके परिजनों ने बताया कि चार माह पूर्व से श्री राय बांग्ला बालक मध्य विद्यालय में प्रधानाचार्य के रूप में कार्यरत थे. इसके बाद उनकी प्रतिनियुक्ति तलाब मध्य विद्यालय में कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:47 PM

साहिबगंज : झारखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रधान सचिव सुधाकर राय (51) का रविवार की रात अचानक तबीयत बिगड़ने से निधन हो गया. उनके परिजनों ने बताया कि चार माह पूर्व से श्री राय बांग्ला बालक मध्य विद्यालय में प्रधानाचार्य के रूप में कार्यरत थे.

इसके बाद उनकी प्रतिनियुक्ति तलाब मध्य विद्यालय में कर दी गयी थी. उन्होंने बांग्ला बालक मवि के प्राचार्य द्वारा मानसिक प्रताड़ना व सरकारी कार्य में बाध डालने की शिकायत विभाग व महिला आयोग में किया गया था.

इस संबंध में आयोग व विभाग द्वारा कई पत्र मिलने के कारण व चिंतित रहते थे. वे कोर्ट को चक्कर भी लगा रहे थे. परिजनों ने बताया कि इस कारण वे मानसिक तनाव में रहते थे. रविवार की रात 10 बजे अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गयी तथा हृदय गति रूक जाने से हो उनकी मौत हो गयी. मृतक अपने पीछे पत्नी व दो पुत्र छोड़ गये हैं. सोमवार को स्थानीय मुनिलाल घाट में उनका अंतिम संस्कार किया गया.

1983 से थे संघ के महासचिव

सुधाकर राय 1983 से ही अपने संगठन में प्रधान सचिव थे. उनके निधन पर झारखंड प्राथमिकी शिक्षक संघ के अध्यक्ष जंग बहादुर ओझा, महासचिव प्रदीप पासवान, रतन रजक, मनोरंजन कुमार आदि ने शोक व्यक्त किया है. इधर, डीएसइ सुरेंद्र पांडे ने भी उनके निधन पर दुख प्रकट किया है.

Next Article

Exit mobile version