गोड्डा समाहरणालय में लगेगी श्याम की पेंटिंग

साहिबगंज : मशहूर चित्रकार श्याम विश्वकर्मा की बनायी पेंटिंग अब गोड्डा समाहरणालय में लगेगी. गोड्डा उपायुक्त के रवि कुमार ने इसका निर्देश दिया दिया है. इसके पूर्व श्याम विश्वकर्मा की पेंटिंग साहिबगंज, पाकुड़, गुमला, लोहरदग्गा, लातेहार, रांची, देवघर, हजारीबाग समाहरणालय में लगी है.... उनकी पेंटिंग कृषि मंत्रलय भारत सरकार में भी लगी है. वहीं रांची […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:48 PM

साहिबगंज : मशहूर चित्रकार श्याम विश्वकर्मा की बनायी पेंटिंग अब गोड्डा समाहरणालय में लगेगी. गोड्डा उपायुक्त के रवि कुमार ने इसका निर्देश दिया दिया है. इसके पूर्व श्याम विश्वकर्मा की पेंटिंग साहिबगंज, पाकुड़, गुमला, लोहरदग्गा, लातेहार, रांची, देवघर, हजारीबाग समाहरणालय में लगी है.

उनकी पेंटिंग कृषि मंत्रलय भारत सरकार में भी लगी है. वहीं रांची में नये क्रिकेट स्टेडियम में बेहतरीन पेंटिंग बनाने पर श्याम को पुरस्कृत भी किया गया. गोड्डा समाहरणालय में पेंटिंग लगाये जाने को लेकर श्याम विश्वकर्मा उत्सुक हैं.

कहा कि 25 हजार की लागत से बन रही 10 पेंटिंग को तैयार करने में हफ्तों लगे हैं. उन्होंने बताया कि 15 जून को वो अपने सहायक ओम प्रकाश शर्मा, विनोद कुमार गुप्ता, दिलीप कुमार, प्रदीप रमानी के साथ गोड्डा पहुंच कर समाहरणालय में अपनी बनायी पेंटिंग लगायेंगे.