सौतेली मां ने की बेटे की हत्या
गला दबा कर मारा दस वर्षीय बच्चे को उधवा : राधानगर थाना अंतर्गत अमजद विश्वास टोला अमानत में सौतेली मां ने 10 वर्षीय बेटे की गला दबा कर हत्या कर शव को गड्ढे में फेंक दिया. घटना की जानकारी मिलने पर राधानगर थाना पुलिस घटना स्थल पहुंच कर मामले की जानकारी ली व महिला को […]
गला दबा कर मारा दस वर्षीय बच्चे को
उधवा : राधानगर थाना अंतर्गत अमजद विश्वास टोला अमानत में सौतेली मां ने 10 वर्षीय बेटे की गला दबा कर हत्या कर शव को गड्ढे में फेंक दिया. घटना की जानकारी मिलने पर राधानगर थाना पुलिस घटना स्थल पहुंच कर मामले की जानकारी ली व महिला को गिरफ्तार कर लिया.
मिली जानकारी के अनुसार अमानत निवासी रामचंद्र साह की प्रथम पत्नी के 10 वर्षीय पुत्र बिक्रम साह सोमवार की देर शाम को शौच करने की बात कह कर घर के पीछे गया तभी दूसरी पत्नी सीमा देवी ने उसकी गला दबा कर हत्या कर दी, और घर के समीप स्थित पानी भरे गड्ढे में फेंक दिया. सीमा देवी द्वारा बिक्रम को मारते हुए उसकी सौतेली बेटी गीता कुमारी ने देखा लिया.
उसके बाद उसने परिजनों को मामले की जानकारी दी. घटना को लेकर मृतक के दादा किष्टो साहा के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. राधानगर थाना प्रभारी निलेश कुमार ने बताया कि जांच के प्रथम चरण में यह प्रतीत होता है कि सौतेली मां होने के कारण द्वेष की भावना से इसकी हत्या की गयी है. जांच के बाद ही मामला पूरी तरह स्पष्ट हो पायेगा. गिरफ्तार अभियुक्त को जेल भेज दिया गया है.