तीन माह से मजदूरी नहीं, आक्रोश

गालूडीह : गालूडीह थाना क्षेत्र की बाघुड़िया पंचायत के तेतुलडांगा के पास मुख्य सड़क पर बने रहे पुल निर्माण कार्य में लगे कई मजदूरों को तीन माह से ठेकेदार द्वारा मजदूरी का भुगतान नहीं किया गया है. केशरपुर केमुंशी जीतू मुमरू का भी तीन माह का मजदूरी बकाया है. जीतू मुमरू ने बताया कि जब […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 10, 2014 3:57 AM
गालूडीह : गालूडीह थाना क्षेत्र की बाघुड़िया पंचायत के तेतुलडांगा के पास मुख्य सड़क पर बने रहे पुल निर्माण कार्य में लगे कई मजदूरों को तीन माह से ठेकेदार द्वारा मजदूरी का भुगतान नहीं किया गया है. केशरपुर केमुंशी जीतू मुमरू का भी तीन माह का मजदूरी बकाया है.
जीतू मुमरू ने बताया कि जब मजदूरी की मांग ठेकेदार के साइड इंचार्ज दास जी से की, तो उन्होंने धमकी दी.उसने बताया साइड इंचार्ज ने कहा कि मजदूरी नहीं मिलेगी. ज्यादा परेशान किया, तो जान से मार देंगे. इससे मजदूरों में आक्रोश है. जीतू मुमरू और अन्य मजदूर इसकी शिकायत पुलिस से करने की बात कही है. इस मसले को लेकर मंगलवार को कई मजदूर बाघुड़िया पंसस सुनाराम सोरेन से भी मिले और मजदूरी भुगतान की गुहार लगायी. मजदूरों ने कहा कि अगर जल्द मजदूरी भुगतान नहीं किया, गया तो आंदोलन करने को बाध्य होंगे और काम बंद करा देंगे.