तीन बच्चे पोलियो ग्रसित !

चिकित्सकों ने नहीं की पुष्टि, जांच के बाद उठेगा परदा बरहेट : प्रखंड बरहागढी गांव में एक ही परिवार के तीन बच्चों में कथित रूप से पोलियो ग्रसित मिले हैं. हालांकि चिकित्सकों ने कहा है कि इनमें पोलियो जैसी ही बीमारी है, लेकिन पोलियो नहीं. इसकी सत्यता जांच के लिए जिले के पदाधिकारियों को लिखा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 11, 2014 5:19 AM

चिकित्सकों ने नहीं की पुष्टि, जांच के बाद उठेगा परदा

बरहेट : प्रखंड बरहागढी गांव में एक ही परिवार के तीन बच्चों में कथित रूप से पोलियो ग्रसित मिले हैं. हालांकि चिकित्सकों ने कहा है कि इनमें पोलियो जैसी ही बीमारी है, लेकिन पोलियो नहीं.

इसकी सत्यता जांच के लिए जिले के पदाधिकारियों को लिखा जा रहा है. ये बच्चे गोलभानु खातुन 15 वर्ष, गोलबीबी खातून 12 वर्ष एवं मतीउल अंसारी 10 वर्ष शामिल हैं. पीडित बच्चे के पिता कहरूद्दीन अंसारी के मुताबिक लगभग एक वर्ष के अंदर उनके तीनों बच्चों को महज 15-16 दिनों के अंतर पर पोलियो जैसी बीमारी ने अपना शिकार बना लिया. देखते ही देखते तीनों बच्चे हाथ-पैर से नि:शक्त बन गये हैं.

गरीबी व तंगहाली के कारण उपरोक्त तीनों बच्चों का इलाज बाहर कहीं अच्छे चिकित्सकों से नहीं करा पाये. आम तौर पर अगर तीनों बच्चों के हाथ पैर विकलांग दिखते हैं. वर्तमान में इनका इलाज स्थानीय चिकित्सक से कराया जा रहा है.

क्या कहते हैं चिकित्सक : बरहेट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सक डॉ चौधरी चंद्रशेखर प्रसाद चंद ने बताया कि तीनों बच्चों को पोलियो के जैसा ही बीमारी है लेकिन यह पोलियो नहीं है. उन्होंने कहा कि पीड ित बच्चों के पिता द्वारा तीनों बच्चों को सामुदायिक अस्पताल में लाया गया था. स्थानीय स्तर पर इस बीमारी का इलाज भी संभव नहीं लग रहा है. उन्होंने इससे संबंधित सूचना जिला मुख्यालय को देने की बात कही.

Next Article

Exit mobile version