उपभोक्ताओं ने किया घंटों सड़क जाम

– 440 वोल्ट के विद्युत प्रवाह से कई घरों के टीवी, फ्रिज जले– नगर थाना के मुंशी को बनाया बंधकसाहिबगंज : शहर के घोड़माड़ा पुल के पास मंगलवार की रात बिजली का पोल गिर जाने के कारण घरों में 440 वोल्ट के विद्युत प्रवाह से दर्जनों टीवी, फ्रिज व बल्ब जल जाने के कारण ग्रामीणों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:48 PM

– 440 वोल्ट के विद्युत प्रवाह से कई घरों के टीवी, फ्रिज जले
– नगर थाना के मुंशी को बनाया बंधक
साहिबगंज : शहर के घोड़माड़ा पुल के पास मंगलवार की रात बिजली का पोल गिर जाने के कारण घरों में 440 वोल्ट के विद्युत प्रवाह से दर्जनों टीवी, फ्रिज व बल्ब जल जाने के कारण ग्रामीणों ने जम कर विरोध किया. फीडर संख्या तीन के सैकड़ों उपभोक्ताओं ने देर रात तक जम कर बवाल काटा.

मुख्य पथ एनएच 80 को रात भर जाम कर दिया. रात दस बजे पोल ठीक करने गये विद्युत कर्मी व पुलिस पदाधिकारी को भी इनके कोपभाजन का शिकार होना पड़ा. पदाधिकारियों संग आये नगर थाना के मुंशी को भी ग्रामीणों ने घंटों बंधक बनाये रखा. ग्रामीण मुंशी पर अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगा रहे थे.

घटना की जानकारी मिलते ही नगर थाना प्रभारी अशोक कुमार सदल बल पहुंचे और ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया. लेकिन वे नहीं माने. सामाजिक कार्यकर्ता अरशद नसर के समझाने के बाद ग्रामीण माने और शांत हुए.

क्या है घटनाक्रम : मंगलवार रात करीब नौ बजे घोड़माड़ा पुल के निकट बिजली के पोल में एक अज्ञात दस चक्का ट्रक ने धक्का मार दिया जिससे एनएच 80 सड़क पर ही 11 हजार व 420 वोल्ट का तार गिर गया.

दो तार आपस में संपर्क में आने से गांव के रामू पासवान, दीपक, नीरज यादव, हरेराम यादव, सुखाड़ी पासवान, लक्ष्मण पासवान, अमित यादव, रामजी यादव सहित कई लोगों के घर के टीवी, फ्रिज, बल्व आदि जल गये. इससे गुस्साये लोग सड़क पर उतर आये. सड़क पर तार गिरने से एनएच 80 पर दोनों ओर ट्रकों की लंबी लाइन लग गयी.

Next Article

Exit mobile version