रोजगार मेले में 36 अभ्यर्थियों का विभिन्न पदों पर चयन, 172 किये गये शॉर्ट लिस्टेड
सिदो-कान्हू सभागार में लगा दत्तोपंत ठेंगड़ी रोजागर मेला
साहिबगंज. जिला मुख्यालय के सिदो-कान्हू सभागार में शनिवार को दत्तोपंत ठेंगड़ी रोजागर मेला का आयोजन श्रम नियोजन प्रशिक्षण व कैशल विकास विभाग के तत्वावधान में किया गया. शुभारंभ डीपीआरओ जयबर्द्धन कुमार ने किया. कहा कि सरकार के द्वारा रोजगार के कई कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं, जिसका लाभ आपलोग जरूर लें. रोजगार मेले में कुल 15 नियोजक उपस्थित हुए. इसमें आठ निजी क्षेत्र के नियोजक थे. ट्रेनर, फील्ड मोबिलाइजर, डिलिवरी बॉय, यूनाइट मैनेजर, एलएम, एसएमटी (संगम मैनेजर ट्रेनी), लोन ऑफिसर, एफओएस, फील्ड एग्जीक्यूटिव, जीडीए, एएनएम, मशीन ऑपरेटर, रखरखाव, गुणवत्ता उत्पादन, नैप्स ट्रेनी, असेंबली ऑपरेटर, पिकर, पैकर, स्टेकर सीआरएम, डब्ल्यूएसएम, डेटा आधारित एडमिनिस्ट्रेटर, सॉफ्टवेयर डेवलपर, नेटवर्क इंजीनियर, आइटी तकनीकी सहायक के लिए नियोजन प्रक्रिया की गयी. पदों के लिए योग्यता 10वीं, 12वीं स्नातक, आइटीआइ, डिप्लोमा, बी. टेक थी. कुल रिक्तियां 1552 थी. नियोजकों ने कुल 36 अभ्यर्थियों का विभिन्न पदों पर चयन किया. 172 अभ्यर्थियों को शॉर्टलिस्टेड किये गये. इसके अतिरिक्त जिले के विभिन्न सरकारी विभागों द्वारा कुल 135 अभ्यर्थियों को रोजगार व स्वरोजगार के लाभों से भी अवगत कराया गया. इसमें 20 जून को आयोजित किये गये रोजगार मेला में शॉटलिस्टेड अभ्यार्थियों में से दो को अंतिम रूप से विभिन्न नियोजक द्वारा चयनित कर ऑफर लेटर भी प्रदान किया गया. इसमें एसबीआइ लाइफ इंश्योरेंस साहिबगंज द्वारा चयनित अभ्यर्थी को 25000 मासिक वेतन से संबंधित नियुक्ति पत्र यूनिट मैनेजर पद के लिए प्रदान किया गया. उम्मीदवारों का नियोजन अधिनियम 2021 एवं नियमावली 2022 के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए जिला नियोजनालय साहिबगंज द्वारा स्थानीय रिक्तियों के साथ लगातार कार्य किए जा रहे हैं. अभ्यर्थियों को रिक्तियों की सूचना एसएमएस के माध्यम से निरंतर जिला नियोजनालय सह मॉडल कैरियर सेंटर साहिबगंज द्वारा दी जाती है. 75 प्रतिशत अधिनियम से संबंधित लाभों को प्राप्त करने के लिए नियोजनालय में निबंधित अभ्यर्थियों से अनुरोध है कि वे अपना प्रमाण-पत्र अपने निबंधन संख्या के साथ संलग्न कराने की बात कही. विशेष जानकारी के के लिए नियोजनालय से संपर्क किया जा सकता है. मौके पर विभाग की प्रीति कुमारी, श्रम अधीक्षक धीरेंद्र महतो, ए प्रोजेक्टर राजीव रंजन, जेएसएलपीएस के समन्वयक एम माटील, बड़ा बाबू जयप्रकाश सिन्हा, अमित कुमार समेत दर्जनों लोग व अभ्यर्थी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है