चंदा इकट्ठा कर बना रहे बांध
पूर्वजों का सपना साकार करने में जुटे 48 गांव के ग्रामीणमंडरो : रमनी नदी के किनारे बसे मंडरो प्रखंड के 48 गांवों के ग्रामीण बांध बनाने का अपने पूर्वजों के सपने को हकीकत में बदलने में जुट गये हैं. इन गांवों में सिंचाई की सुविधा नहीं थी. इनकी खेती वर्षा पर निर्भर थी. इस कारण […]
पूर्वजों का सपना साकार करने में जुटे 48 गांव के ग्रामीण
मंडरो : रमनी नदी के किनारे बसे मंडरो प्रखंड के 48 गांवों के ग्रामीण बांध बनाने का अपने पूर्वजों के सपने को हकीकत में बदलने में जुट गये हैं.
इन गांवों में सिंचाई की सुविधा नहीं थी. इनकी खेती वर्षा पर निर्भर थी. इस कारण वे सिर्फ धान की खेती किसी तरह कर पाते थे. बांध बन जाने के बाद इन गांवों के किसान हर तरह की खेती करने के काबिल हो जायेंगे.
– अजय चक्रपाणी –