विलंब से चली ट्रेनें

साहिबगंज : मालदा रेल मंडल के साहिबगंज पीरपैंती रेल खंड के बीच रेलवे ट्रैक पर मरम्मत होने से रविवार को सुबह 10 बजे से दोपहर एक बजे तक तीन घंटे मार्ग बाधित रहा. जिससे उक्त मार्ग पर चलने वाली कई पैसेंजर ट्रेनें विलंब से चली. जिसके कारण यात्रियों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ा. 53403 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:49 PM

साहिबगंज : मालदा रेल मंडल के साहिबगंज पीरपैंती रेल खंड के बीच रेलवे ट्रैक पर मरम्मत होने से रविवार को सुबह 10 बजे से दोपहर एक बजे तक तीन घंटे मार्ग बाधित रहा. जिससे उक्त मार्ग पर चलने वाली कई पैसेंजर ट्रेनें विलंब से चली.

जिसके कारण यात्रियों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ा. 53403 अप रामपुरहाट गया पैसेंजर ट्रेन चार घंटा, 53416 डाउन जमालपुर कटवा पैसेंजर दो घंटा, 53042 डाउन जयनगर हावडा पैसेंजर चार घंटा विलंब चली वही 53021 अप धुलियान भागलपुर पैसेंजर को 2:50 बजे 53022 डाउन बना कर वापस कर दिया गया. जबकि धुलियान पैसेंजर को रद्द कर दिया गया.

Next Article

Exit mobile version