प्रमाण पत्र लेने को उमड़ी अभ्यर्थियों की भीड़

साहिबगंज : झारखंड शिक्षक पात्रता परीक्षा 2013 टेट के रिजल्ट का वितरण सोमवार को डीइओ कार्यालय में हुआ. अनुमंडल शिक्षा पदाधिकारी सतीशचंद्र शिंकू ने एक से पांच वर्ग तक के 331 व छह से आठ वर्ग तक के 748 सफल अभ्यर्थियों के बीच प्रमाण पत्र वितरण किया.... उन्होंने बताया कि पूरे जिले से 474 पारा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:49 PM

साहिबगंज : झारखंड शिक्षक पात्रता परीक्षा 2013 टेट के रिजल्ट का वितरण सोमवार को डीइओ कार्यालय में हुआ. अनुमंडल शिक्षा पदाधिकारी सतीशचंद्र शिंकू ने एक से पांच वर्ग तक के 331 व छह से आठ वर्ग तक के 748 सफल अभ्यर्थियों के बीच प्रमाण पत्र वितरण किया.

उन्होंने बताया कि पूरे जिले से 474 पारा शिक्षक एक से पांच वर्ग तक के लिये परीक्षा दिये थे. जिसमें से 384 पास हुए. टेट रिजल्ट लेने के जिल डीइओ कार्यालय में अभ्यर्थियों की भीड़ उमड़ पड़ी.