तालाब में डूबने से दो बच्ची की मौत

कोटालपोखर : बरहरवा थाना क्षेत्र के महेशघाटी गांव में सोमवार को तालाब में डूबने से दो बच्ची की मौत हो गयी. प्राप्त जानकारी के अनुसार भागलपुर जिले के पीरपैंती निवासी राजू अंसारी की पुत्री काजली (7) व पारुल (5) ननिहाल महेशघाटी आयी हुई थी.... सोमवार को दोनों खेलने के क्रम में तालाब में गिर गयी, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:49 PM

कोटालपोखर : बरहरवा थाना क्षेत्र के महेशघाटी गांव में सोमवार को तालाब में डूबने से दो बच्ची की मौत हो गयी. प्राप्त जानकारी के अनुसार भागलपुर जिले के पीरपैंती निवासी राजू अंसारी की पुत्री काजली (7) व पारुल (5) ननिहाल महेशघाटी आयी हुई थी.

सोमवार को दोनों खेलने के क्रम में तालाब में गिर गयी, जिससे दोनों की मौत हो गयी. बच्चियों की मौत के गाद गांव में मातम छाया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.