खेती की नयी तकनीक के बारे में किसानों ने जाना

पतना : प्रखंड स्थित कृषि सूचना केंद्र में मंगलवार को कृषक मित्रों की साप्ताहिक बैठक आयोजित की गई. जिसकी अध्यक्षता प्रखंड तकनीकी प्रबंधक लक्ष्मण प्रसाद यादव ने किया. बैठक में सभी कृषक मित्रों को श्रीविधि से खेती करने के लिए प्रत्यक्षण के रूप में अपने-अपने संकुल के कृ षकों का सूची जनप्रतिनिधि से अनुशंसा कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:50 PM

पतना : प्रखंड स्थित कृषि सूचना केंद्र में मंगलवार को कृषक मित्रों की साप्ताहिक बैठक आयोजित की गई. जिसकी अध्यक्षता प्रखंड तकनीकी प्रबंधक लक्ष्मण प्रसाद यादव ने किया.

बैठक में सभी कृषक मित्रों को श्रीविधि से खेती करने के लिए प्रत्यक्षण के रूप में अपने-अपने संकुल के कृ षकों का सूची जनप्रतिनिधि से अनुशंसा कर बीज दिलाने व श्रीविधि से खेती कराने के निर्देश दिया.

साथ ही श्री यादव ने बताया कि अलग से कृषि के अलावे द्वितीय कृषि में मुरगी, मछली, बतक, बकरी एवं अन्य कृषि क्षेत्र में प्रत्यक्षण कराना है. जिसे लेकर लेकर कृषक मित्रों को इसकी जिम्मेवारी दी गयी है.

इधर सोमवार को कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंधन अभिकरण आत्मा साहेबगंज द्वारा पतना से प्रक्षेत्र भ्रमण कार्यक्रम का शुरुआत महिला प्रसार पदाधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर किया गया. इसके तहत किसानों को आतापुर उधवा में किये गये नयी तकनीक से सब्जी की खेती को दिखाने के लिये ले जाया जा रहा है. बैठक में मुख्य रूप से विषय वस्तु विशेषज्ञ संजीत कुमार, परिमल मंडल, सर्वेश्वर मालतो, विपिन बिहारी, संदीप कुमार मंडल के अलावे अन्य उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version