18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

वज्रपात से चार की मौत, आठ घायल

राजमहल : राजमहल, उधवा, तालझारी, तीनपहाड़ त्न राजमहल अनुमंडल क्षेत्र में मंगलवार को दो घंटे की मूसलधार बारिश के बीच आसमानी कहर से तीन लोगों की मौत हो गयी, जबकि चार लोग जख्मी हो गये. बताया जाता है कि राधानगर थाना क्षेत्र के सुतियारपाडा निवासी सोनेत कुमार घोष (32) पिता गतिचंद्र घोष वज्रपात की चपेट […]

राजमहल : राजमहल, उधवा, तालझारी, तीनपहाड़ त्न राजमहल अनुमंडल क्षेत्र में मंगलवार को दो घंटे की मूसलधार बारिश के बीच आसमानी कहर से तीन लोगों की मौत हो गयी, जबकि चार लोग जख्मी हो गये. बताया जाता है कि राधानगर थाना क्षेत्र के सुतियारपाडा निवासी सोनेत कुमार घोष (32) पिता गतिचंद्र घोष वज्रपात की चपेट में आकर झुलस गये.

इलाज के लिए राजमहल अनुमंडलीय अस्पताल में भरती कराया गया, जहां इसकी मौत हो गयी. वहीं सुतियारपाड़ा निवासी पार्वती देवी (22), बालूग्राम निवासी मोरजीना बीबी व पश्चिमी उधवा पंचायत के हडमल्ली निवासी फैनुर खातुन वज्रपात की चपेट में आ जाने से बुरी तरह घायल हो गये.

मोरजीना व फैनुर का इलाज सुतियारपाड़ा गांव में चल रहा है. वहीं तालझारी थाना क्षेत्र में ठनका गिरने से दो लोगों की मौत हो गयी. बोरियो के हाथीगढ़ निवासी मनोज ठाकुर(30) पिता विभिषण ठाकुर तथा राजकुमार ठाकुर (30) की वज्रपात से मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार, दिन के लगभग एक बजे राजकुमार ठाकुर, मनोज ठाकुर, देबू व अमित मिशन मैदान में महुआ गाछ के नीचे बैठा हुआ था.

सभी का मोबाइल चालू था. अचानक ठनका गिरने से सभी घायल हो गये. सभी को इलाज के लिए पीएचसी तालझारी में भरती कराया गया. जहां से मनोज व राजकुमार को साहिबगंज रेफर कर दिया गया. साहिबगंज अस्पताल में दोनों ने दम तोड़ दिया.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel