मुहर्रम ::::::: मुहर्रम पर चंदा काटने के क्रम में ट्रक ड्राइवर से झड़प, युवक घायल

फोटो न0ं 4 एसबीजी 7 हैकैप्सन- मंगलवार को निजि क्लिनिक में इलाजरत घायल सद्दाम निजी क्लिनिक मंे चल रहा है घायल युवक का इलाज नगर प्रतिनिधि, साहिबगंज जिरवाबाड़ी ओपी थाना क्षेत्र के मदनशाही एनएच 80 पर मंगलवार को ट्रक ड्राइवर व चंदा काटने वाले युवकों की झड़प में एक घायल हो गया. जिसका इलाज निजी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 4, 2014 11:01 PM

फोटो न0ं 4 एसबीजी 7 हैकैप्सन- मंगलवार को निजि क्लिनिक में इलाजरत घायल सद्दाम निजी क्लिनिक मंे चल रहा है घायल युवक का इलाज नगर प्रतिनिधि, साहिबगंज जिरवाबाड़ी ओपी थाना क्षेत्र के मदनशाही एनएच 80 पर मंगलवार को ट्रक ड्राइवर व चंदा काटने वाले युवकों की झड़प में एक घायल हो गया. जिसका इलाज निजी क्लिनिक मंे किया जा रहा है. जानकारी के अनुसार मदनशाही मुहर्रम कमेटी के सदस्यों द्वारा एनएच 80 पर चंदा काटा जा रहा था. क्रम में मदनशाही के युवक मो सद्दाम हुसैन, पिता नसरूल अंसारी ट्रक संख्या बीआर 11 सी-1892 पर चढ़ गया. युवक व ट्रक ड्राइवर के बीच नोक-झोंक हो गया और ट्रक चालक ने ट्रक को लेकर काटरगंज चला गया और उक्त युवक की पिटाई कर दी. घायल मो. सद्दाम ने बताया कि मेरा ट्रैक्टर एयर ले लिया था. इसलिये साहिबगंज आने के लिये हम ट्रक संख्या बीआर 11 सी-1892 को हाथ देकर रुकवाया और सवार हो गया. ट्रक ड्राइवर ने साक्षरता चौक पर ला कर मारपीट करने लगा साथ ही काटरगंज के लाल बोलेरो पर सवार 8-10 युवकों ने भी हमारे साथ मारपीट की. थाना प्रभारी राजेंद्र दास ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Next Article

Exit mobile version