ओके::गुरुग्रंथ साहिब का अखंड पाठ शुरू
संवाददाता, साहिबगंजकार्तिक पूर्णिमा पर छह नवंबर को प्रकाश पर्व पर शहर के न्यू रोड स्थित गुरुद्वारा में कई कार्यक्रमों का आयोजन होगा. सिखों के प्रथम गुरु नानकदेव की जयंती कार्तिक पूर्णिमा को मनायी जाती है. इस मौके पर शहर के न्यू रोड स्थित गुरुद्वारा में मंगलवार से पवित्र गुरु ग्रंथ साहिब का अखंड पाठ शुरू […]
संवाददाता, साहिबगंजकार्तिक पूर्णिमा पर छह नवंबर को प्रकाश पर्व पर शहर के न्यू रोड स्थित गुरुद्वारा में कई कार्यक्रमों का आयोजन होगा. सिखों के प्रथम गुरु नानकदेव की जयंती कार्तिक पूर्णिमा को मनायी जाती है. इस मौके पर शहर के न्यू रोड स्थित गुरुद्वारा में मंगलवार से पवित्र गुरु ग्रंथ साहिब का अखंड पाठ शुरू हुआ. अखंड पाठ के लिए आसनसोल से पाठ करने वाले पहुंचे हैं. अखंड पाठ का समापन प्रकाश पर्व पर होगा. कार्तिक पूर्णिमा पर सुबह सबसे पहले तालबन्ना स्थित गुरुद्वारा में निशान साहिब की सेवा करने के बाद न्यू रोड के गुरुद्वारा का निशान साहिब का सेवा होगा. इसके बाद अखंड पाठ का समापन होगा. गुरुद्वारा के आनंद सिंह ने बताया कि प्रकाश पर्व पर गुरु वाणी, कीर्तन व गुरु नानकदेवजी की जीवनी व विचारों पर प्रवचन होगा. इसके बाद आरदास होगा और श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद का वितरण किया जायेगा. ———————————————–फोटो नं 4 एसबीजी 2 हैं.कैप्सन: मंगलवार को अखंड पाठ करते ग्रंथी