ओके::फ्लैग-अभामामस द्वारा आयोजित मूक बधिर बच्चों के कार्यक्रम में डॉ विजय ने कहा
-मूक बधिर बच्चों की नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच, गरम कपड़े का वितरण व भोज का आयोजन किया गयानगर प्रतिनिधि, साहिबगंजमानव सेवा सबसे बड़ा धर्म है. यह बातें डॉ विजय कुमार ने मंगलवार को अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला समिति साहिबगंज द्वारा मूक-बधिर बच्चों के लिये आयोजित कार्यक्रम के दौरान कही. उन्होंने कहा कि जो मनुष्य मानव की […]
-मूक बधिर बच्चों की नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच, गरम कपड़े का वितरण व भोज का आयोजन किया गयानगर प्रतिनिधि, साहिबगंजमानव सेवा सबसे बड़ा धर्म है. यह बातें डॉ विजय कुमार ने मंगलवार को अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला समिति साहिबगंज द्वारा मूक-बधिर बच्चों के लिये आयोजित कार्यक्रम के दौरान कही. उन्होंने कहा कि जो मनुष्य मानव की सेवा करते हैं उस पर भगवान खुश होते हैं. डॉ कुमार ने महिला समिति के कार्य की सराहना की. इस दौरान मूक बधिर बच्चों को निशु:ल्क स्वास्थ्य जांच, कपड़ा वितरण व भोज कराया गया. कार्यक्रम में स्वागत भाषण ममता केजरीवाल ने दिया. मंच का संचालन गंगा महावर ने किया. कार्यक्रम में मूक बधिर बच्चों का हिमोग्लोबिन जांच, वजन व स्वास्थ्य जांच डॉ विजय, डॉ दीपक कुमार, डॉ प्रवीण कुमार व डॉ आरसी पंडित द्वारा किया गया. ममता केजरीवाल ने बच्चों के बीच मुफ्त दवाई का वितरण किया. मारवाड़ी महिला समिति शाखा साहिबगंज द्वारा बच्चों के बीच स्वेटर एवं टोपी का वितरण किया गया. साथ ही सभी बच्चों को दोपहर का भोजन कराया गया. इस अवसर पर समिति के श्याम लता केजरीवाल, शांता सोडानी, रेणु तमाखुवाला, सरोज केजरीवाल, लीला पोद्दार, रुचि भरतिया, प्रतिमा चिरांनियां, यशोदा डालमियां, वीण दीवान, कलावती केजरीवाल, प्रो मंजू अग्रवाल, गंगा महावर, विद्यालय के प्राचार्य बोनीफास हेंब्रम सहित मूक बधिर बच्चे उपस्थित थे. —————————————–फोटो न0ं 4 एसबीजी 3,4 हैकैप्सन- मंगलवार को कार्यक्रम को संबोधित करते मुख्य अतिथिउपस्थित मूक बधिर बच्चे