profilePicture

झाविमो आज करेगी रोषपूर्ण प्रदर्शन

राजमहल : प्रखंड क्षेत्र के पश्चिमी जामनगर स्थित सामुदायिक भवन में बुधवार को झारखंड विकास मोरचा प्रखंड कमेटी की एक बैठक हुई. जिसकी अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष संतोष यादव ने की. बैठक में मुख्य रूप से केंद्रीय समिति सदस्य कर्नल जय शंकर भगत मौजूद थे. श्री भगत ने जल्द ही बूथ कमेटी गठन करने का निर्देश […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:50 PM

राजमहल : प्रखंड क्षेत्र के पश्चिमी जामनगर स्थित सामुदायिक भवन में बुधवार को झारखंड विकास मोरचा प्रखंड कमेटी की एक बैठक हुई. जिसकी अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष संतोष यादव ने की. बैठक में मुख्य रूप से केंद्रीय समिति सदस्य कर्नल जय शंकर भगत मौजूद थे. श्री भगत ने जल्द ही बूथ कमेटी गठन करने का निर्देश दिया है.

कहा कि कमेटी में 25 सदस्य होंगे. जिसमें पांच महिला सदस्य होना अनिवार्य होगा. बूथ कमेटी गठन के लिए बीएलए को नियुक्त किया गया. उन्होंने प्रखंड प्रभारी राकेश कुमार को निर्देश दिया कि जिन मतदाताओं का फोटो मतदाता सूची में शामिल नहीं है वैसे मतदाता को फोटो के लिए साथ संबंधित बीएलओ के पास ले जायेंगे. कहा कि संगठन को मजबूत करने के लिए पार्टी की बैठक पंचायतवार की जा रही है.

23 जून को दरला, 26 जुन को सैदपुर, 29 जुन को प्राणपुर व लक्खीपुर तथा 30 जून को पश्चिमी जामनगर व दाहुटोला पंचायत में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक क ी जायेगी.

20 को रोष प्रदर्शन

श्री भगत ने कहा कि 20 जून को पार्टी के महिला मोरचा द्वारा देवघर में बीते दिनों हुई दुष्कर्म व हत्या के विरोध में साहिबगंज के उपायुक्त कार्यालय के समक्ष रोष प्रदर्शन किया जायेगा. श्री भगत ने जिला के सभी पंचायतों के कार्यकर्ताओं को रोष प्रदर्शन कार्यक्रम में शामिल होने का अपील की है.

इस दौरान लक्ष्मण रविदास, अनिल घोष, पंकज मंडल, वीरूदास, मो युसूफ शेख, नित्याचंद मंडल, ओम प्रकाश मंडल, शफीकुल आलम, मो इमरान हुसैन, मो गुलाम मुस्तफा, मो नूर इस्लाम सहित अन्य उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version