मलेरिया, टाइफाइड व डायरिया का प्रकोप बाढ़ा
साहिबगंज : जिला मुख्यालय सहित ग्रामीण क्षेत्र में इन दिनों मलेरिया का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. जिसके कारण जिला सदर अस्पताल, राजमहल अनुमंडल अस्पताल, व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में दर्जनों मरीज इलाज के लिए भर्ती है. प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार को जिला सदर अस्पताल में 10 मलेरिया रोग से पीड़ित मरीज इलाजरत थे. […]
साहिबगंज : जिला मुख्यालय सहित ग्रामीण क्षेत्र में इन दिनों मलेरिया का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. जिसके कारण जिला सदर अस्पताल, राजमहल अनुमंडल अस्पताल, व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में दर्जनों मरीज इलाज के लिए भर्ती है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार को जिला सदर अस्पताल में 10 मलेरिया रोग से पीड़ित मरीज इलाजरत थे. जबकि टाइफाइड व डायरिया रोग में भी इन दिनों काफी बढ़ोतरी हुई है. जिला सदर अस्पताल में बुधवार को 10 टाइफाइड व डायरिया रोग से पीड़ित मरीजों का इलाज चल रहा है.
इस बाबत अस्पताल प्रबंधक डॉ सुशांत अग्रवाल ने कहा कि इन दिनों मलेरिया, डायरिया व टाइफाइड पीड़ित मरीजों की संख्या में वृद्धि हुई है. जिला सदर अस्पताल में वर्तमान समय में सभी बीमारियों का दवा पर्याप्त मात्र में उपलब्ध है.