गंगा के जल स्तर में इजाफा
साहिबगंज : बरसात शुरू होते ही गंगा के जलस्तर में इजाफा होने लगा है. बुधवार को जलस्तर 22 मीटर 59 सेमी रिकार्ड किया गया. केंद्रीय जल आयोग के स्थल प्रभारी रंजीत कुमार मिश्र ने बताया कि पिछले तीन दिनों से गंगा के जल स्तर में वृद्धि दर्ज की जा रही है. भागलपुर, मुंगेर, कहलगांव में […]
साहिबगंज : बरसात शुरू होते ही गंगा के जलस्तर में इजाफा होने लगा है. बुधवार को जलस्तर 22 मीटर 59 सेमी रिकार्ड किया गया. केंद्रीय जल आयोग के स्थल प्रभारी रंजीत कुमार मिश्र ने बताया कि पिछले तीन दिनों से गंगा के जल स्तर में वृद्धि दर्ज की जा रही है.
भागलपुर, मुंगेर, कहलगांव में भी इसके जल स्तर में लगातार इजाफा हो रहा है. फिलहाल जो रिकार्ड दर्ज किया गया है वह खतरे के निशान से चार मीटर नीचे है. यदि ऐसे ही जल स्तर बढ़ता रहा तो गंगा अपना विकराल रूप धारण कर सकती है. इससे गंगा किनारे बसे गांवों के लोगों की चिंता बढ़ गयी है.