ओके :::::: गंगा कटाव की समस्या से नहीं मिली निजात

करोड़ों खर्च के बावजूद जनता को लाभ नहींसंवाददाता, साहिबगंज जिले मंे गंगा के तटवर्ती इलाकों में निवास करने वालों को अब तक गंगा कटाव से निजात नहीं मिल पायी है. हालांकि इसके लिए सरकार ने 5 करोड़ों रुपये खर्च कर गंगा पंप नहर विभाग के माध्यम से 2005 में तटबंध का कार्य करवाया गया था. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 9, 2014 11:02 PM

करोड़ों खर्च के बावजूद जनता को लाभ नहींसंवाददाता, साहिबगंज जिले मंे गंगा के तटवर्ती इलाकों में निवास करने वालों को अब तक गंगा कटाव से निजात नहीं मिल पायी है. हालांकि इसके लिए सरकार ने 5 करोड़ों रुपये खर्च कर गंगा पंप नहर विभाग के माध्यम से 2005 में तटबंध का कार्य करवाया गया था. लेकिन कार्य में भारी अनियमितता के चलते लगाये गये बोल्डर पानी में बह गया. संबंध में राजमहल प्रखंड के पूर्वी नारायणपुर कॉलोनी नंबर एक के पूर्व मुखिया अभिमन्यु राय मनिंदर विश्वास, धनीराम सरकार, साकिर शेख, रूप कुमार विश्वास, अमन मंडल, संजर सरकार सहित दर्जनों ग्रामीणों ने राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, केंद्रीय जल संसाधन मंत्री, गृह मंत्री, केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री , लोकसभा अध्यक्ष सहित प्रदेश के तत्कालीन राज्यपाल को त्राहिमाम संदेश भेज कर स्थिति से अवगत कराया था. इसके बावजूद कटाव की स्थिति यथावत बनी रही. तदोपरांत समाजसेवी मो निहाल ने इस मामले में झारखंड हाई कोर्ट में डब्ल्यूपी 5145/09 जनहित याचिका दायर की थी. जिसके बाद जल संसाधन विभाग, झारखंड सरकार के मुख्य सचिव ने पत्र संख्या 58/1/11/2010 के माध्यम से शपथ पत्र दाखिल कर कोर्ट को दोषियों पर कार्रवाई किये जाने की बात कही थी. केसकर्त्ता मो निहाल ने बताया कि इसके बावजूद अभी तक कटाव निरोधक कार्य में अनियमितता बरतने वालों पर कोई कार्रवाई नहीं हुई. वही गंगा का कटाव बदस्तूर जारी है. जिससे हजारों ग्रामीणों के बीच भय व्याप्त है.

Next Article

Exit mobile version